तिरूपति बालाजी के दर्शन हुए आसान, महज 1500 रुपए में पूरी करें यात्रा
भोपाल. आप भी तिरूपति बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक नहीं गए हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे, किस प्रकार आप डेढ़ हजार रुपए में यह यात्रा पूरी कर सकते हैं। चूंकि कई लोगों को आवश्यक जानकारी नहीं होती है, इस कारण वे चाह कर भी दर्शन का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसलिए अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है तो अब आपको तिरूपति बालाजी के दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
भोपाल से करें ट्रेन का टिकिट बुक अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं और आपके गांव या शहर से भोपाल पास पड़ता है, तो आप भोपाल से टिकिट बुक करें, क्योंकि यहां से कई ट्रेनें हैं, जो सीधे तिरूपति तक जाती है। इसके लिए आप ऑनलाइन टिकिट बुक कर सकते हंै या फिर रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी टिकिट ले सकते हंै। भोपाल से करीब 7 ट्रेन तिरूपति जाती है। जिसमें स्लीपर कोच का टिकिट भी 575 रुपए से लेकर 605 रुपए तक मिल जाता है। यहां से आपको तिरूपति पहुंचने में करीब 22 से 24 घंटे लगते हैं। इस दौरान आप रास्ते में खाने पीने का सामान भी घर से रख सकते हैं। जिससे आपको रास्ते में अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा।
तिरूपति में रूकने के लिए ट्रस्ट की व्यवस्था कई लोग इस बात से भी घबरा जाते हैं कि तिरूपति तो चले जाएंगे, लेकिन वहां रूकेंगे कहां, अगर आप भी इसी समस्या के चलते तिरूपति नहीं जा रहे हैं, तो बेफ्रिक हो जाईये, क्योंकि तिरूपति में मंदिर ट्रस्ट द्वारा रूकने की बहुत अच्छी व्यवस्था है। वहां महज 50-100 रुपए में काफी अच्छा कमरा रूकने के लिए मिल जाता है। इस कारण आपको रूकने के लिए भी काफी अधिक खर्च नहीं करना पड़ता है।
तीन साल के बच्चे ने किया कमाल, दुबई से भारत भेजे 16 इंच लंबे बालनि:शुल्क होता है मुंडन और दर्शन कई लोग तिरूपति जाते हैं तो मुंडन जरूर करवाते हैं। अगर आप भी बालाजी के दर्शन से पहले आपने बाल दान करना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं, मुंडन कराने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है, अगर कोई वहां पैसा मांगता भी है तो वह गलत है। वहां सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ताकि किसी भी श्रद्धालु से अतिरिक्त पैसा कोई नहीं ले सके। साथ ही दर्शन करने के लिए भी दो प्रकार की कतार होती है, अगर आपका बजट कम है तो आप नि:शुल्क दर्शन करें, क्योंकि अधिकतर लोग यहां नि:शुल्क दर्शन ही करते है।
दसवीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, 30 हजार रुपए प्रतिमाह कमाईमंदिर में प्रवेश करने के बाद नि:शुल्क मिलता है भोजन आप तिरूपति बालाजी दर्शन के लिए गए हैं, और दर्शन के लिए मंदिर की कतार में खड़े हो गए हैं, तो आपको फिर दर्शन करने में कितना भी समय लगे, आपको चिंता करने की बात नहीं है, यहां भोजन भी नि:शुल्क मिलता है। ऐसे में अगर आपको दर्शन करने में २४ घंटे भी लग जाए तो आपको बराबर समय पर चाय, पानी और भोजन मिलता रहेगा। जिसमें आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही मंदिर के अंदर सुविधाघर भी है, इस कारण आपको किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी।
नोटबंदी के रुपयों का नहीं दिया हिसाब, अब खाताधारकों की उड़ी नींदडेढ़ हजार रुपए में हो जाता है आवाजाही का किराया इस प्रकार अगर आपके मन में श्रद्धा है और आप दर्शन ही करना चाहते हैं, तो आप महज डेढ़ हजार रुपए में आवाजाही कर सकते हैं। क्योकि भोपाल से तिरूपति का किराया स्लीपर कोच में अधिकतम 605 रुपए है, ऐसे में आवाजाही का टिकट 1210 रुपए तक बन जाता है, इसके बाद तिरूपति स्टेशन से मंदिर पहुंचने के भी बस या जीप से करीब 50 से 100 रुपए लगते हैं, वहीं संस्थान द्वारा जो ठहरने की व्यवस्था के लिए कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं, उनका किराया भी 50 और 100 रुपए से शुरू होता है। इस मान से आपकी आवाजाही 1500 रुपए में हो जाती है। इसके अलावा आप बाहर खाना, रूकना या अन्य कहीं घूमते हैं तो उसका अलग से खर्च आप अपनी क्षमता अनुसार कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका उद्देश्य सिर्फ बालाजी के दर्शन करना है, तो आप डेढ़ से दो हजार रुपए प्रति व्यक्ति के मान से आसानी से यह यात्रा पूरी कर सकते हैं।
ग्वालियर में रूकने लगी ट्रेन मध्यप्रदेश में कुछ ही स्थानों पर तिरूपति की ट्रेन रूकती है। वैसे तो भोपाल से करीब सात ट्रेनें हैं, लेकिन अब ग्वालियर में भी तिरूपति की ट्रेन रूकने लगी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस ट्रेन का ग्वालियर आगमन का समय सुबह 9 बजकर 56 मिनिट रहेगा। इस कार्यक्रम में सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश के मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी मौजूद रहीं।
भोपाल से कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग आपको तिरूपति बालाजी के दर्शन करना है और आप दर्शन की बुकिंग यहीं से करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको कुछ राशि का भुगतान करना पड़ता है। यह सुविधा भोपाल में भी है अगर आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकते तो आप भोपाल में आंध्र भवन से भी बुकिंग कर सकते हैं।
Hindi News / Bhopal / तिरूपति बालाजी के दर्शन हुए आसान, महज 1500 रुपए में पूरी करें यात्रा