scriptसीएम से मिले विक्रांत मैसी, मोहन यादव के साथ पूरी कैबिनेट ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ | Vikrant Massey met CM mohan yadav entire cabinet watched The Sabarmati Report | Patrika News
भोपाल

सीएम से मिले विक्रांत मैसी, मोहन यादव के साथ पूरी कैबिनेट ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

the sabarmati report: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, सीएम ने सभी कैबिनेट सदस्यों के साथ यह फिल्म देखी…

भोपालNov 21, 2024 / 11:27 am

Sanjana Kumar

the sabarmati report

होटल अशोका लेक व्यू में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान कैबिनेट के सदस्यों के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखते सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा। साथ में विक्रात मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना.

the sabarmati report: 2002 में गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में बर्बरता पर अधारित बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के मुख्य कलाकार एक्टर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना बुधवार को शहर में रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सदस्यों और विधायकों के साथ फिल्म देखी।
Vikrant Massey met CM
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

विक्रांत मैसी ने कहा कि मैं एमपी में तीन-चार फिल्में शूट कर चुका हूं। मुंबई के बाद एमपी में बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की सबसे ज्यादा शूटिंग हो रही है। अभी एमपी में 8 फिल्मों की शूटिंग चल रही है। वे कहते हैं कि गोधरा कांड पर डॉक्यूमेंटरी तो बहुत बनीं, पर बड़े परदे पर पहली बार दिखाया है। गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में 59 लोगों से बर्बरता हुई, उसे नई जनरेशन को बताना जरूरी था।

सीएम ने एक्स पर शेयर की पोस्ट

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1859295570994622923

हमें लोगों का सपोर्ट मिल रहा है

फिल्म में अमृता गिल का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा कि वे पहली बार भोपाल पहली आई हैं। उन्हें यह शहर बहुत सुंदर लगा। फिल्म पर उन्होंने कहा कि हम इसमें इतिहास बता रहे हैं।
देश में एमपी पहला प्रदेश है, जिसने फिल्म को टैक्स फ्री किया है। द साबरमती रिपोर्ट फिल्म डायरेक्टर अंशुल मोहन ने कहा पहले दिन से हमें कई लोगों का सपोर्ट मिला।

ये भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025: परीक्षा से 86 दिन पहले डेट शीट जारी, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

Hindi News / Bhopal / सीएम से मिले विक्रांत मैसी, मोहन यादव के साथ पूरी कैबिनेट ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

ट्रेंडिंग वीडियो