विजय शाह ने कहा- हम लोग जनता की सेवा करते हैं कभी-कभी अति उत्साह में या किसी परिस्थिति के काऱण ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। नए विधायकों को संयश बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है।
बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी ने आकाश विजयवर्गीय के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए।
अभी तक कार्रवाई नहीं
पीएम मोदी के नाराजगी जाहिर किए हुए करीब 5 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लेकिन उसके बाद भी केन्द्रीय नेतृत्व या प्रदेश नेतृत्व के द्वारा आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपना इंदौर दौरा रद्द कर दिया है। राकेश सिंह को आज इंदौर में सदस्यता अभियान की बैठक में शामिल होने वाले थे लेकिन पीएम मोदी की नाराजगी जाहिर करने के बाध उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है।