scriptआने वाले एक-दो दिनों में बदलेगी व्यवस्था, जारी किए जाएंगे आदेश | Vehicles will run for home delivery of vegetables and groceries | Patrika News
भोपाल

आने वाले एक-दो दिनों में बदलेगी व्यवस्था, जारी किए जाएंगे आदेश

एक सप्ताह से लेकर 10 दिन की वेटिंग के बाद लोगों के घर पहुंच रहा है किराना…..

भोपालApr 29, 2021 / 03:46 pm

Astha Awasthi

sabji.png

vegetables and groceries

भोपाल। बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) को रोकने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही अब लोगों को किराना और फल-सब्जियों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शहर में लगातार किराना सामान की डिमांड बढ़ती जा रही है।

शहर में ऑनलाइन बुकिंग के साथ होम डिलीवरी करने वाले संस्थान इस समय एक सप्ताह से लेकर 10 दिन की वेटिंग के बाद सामान पहुंचा पा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रोज करीब 15 हजार लोग सामान बुक कर रहे हैं, लेकिन डिलीवरी 5 हजार के बीच हो रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए अब हर वार्ड में गाड़ियां चलेंगी।

MUST READ: अब घर जाकर सैंपल लेने पर तय रेट से सिर्फ 200 रुपए ज्यादा देने होंगे, इससे अधिक पर कार्रवाई

gettyimages-79102899-594x594.jpg

जारी कर दिए जाएंगे आदेश

हालांकि व्यापारियों को इसके लिए निगम से अनुमति लेना होगी। निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि सब्जी और किराना की होम डिलीवरी के लिए हम तैयारी कर रहे हैं। एक-दो दिन में इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही यहां पर फल और सब्जियों की कीमतों में 2 से 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिक्री में आ रही गिरावट

इस बारे में जब सब्जी और फल विक्रेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से फल और सब्जियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इससे अधिकतर माल खराब हो गया। जिसकी वजह से लागत भी नहीं निकल पा रही है। यही कारण है कि दाम में बढ़ोतरी हुई है। विक्रेताओं का कहना है आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी होगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x80yhfr

Hindi News / Bhopal / आने वाले एक-दो दिनों में बदलेगी व्यवस्था, जारी किए जाएंगे आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो