पिछले 2 महीने से नगर परिषद की बैठक नहीं हो सकी है जिसके चलते राजस्व आमदनी से जुड़ा कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हो सका है। अधिकारियों ने महापौर और मेयर इन काउंसिल के सदस्यों से चर्चा करने के बाद यह प्रस्ताव बनाना शुरू किया है।
पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव अभी प्राइमरी स्टेज पर है। इसे मंजूरी के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद ये नगर परिषद की बैठक में प्रस्तुत होगा। हर्षित तिवारी, अपर आयुक्त, पार्किंग ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान
प्रीमियम पार्किंग महंगी होगी
शहर में न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, एमपी नगर, लालघाटी सहित प्रमुख इलाकों में मौजूद प्रीमियम पार्किंग की दर बढ़ाने की तैयारी चल रही है। -1 घंटे के लिए 10 की बजाय 30 रुपए। -2 घंटे के लिए 20 की जगह 50 रुपए। -4 घंटे तक 30 की बजाय 70 रुपए। -8 घंटे तक 40 की बजाय 90 रुपए। -12 घंटे के लिए 50 की बजाय 110 रुपए।
-12 घंटे से ज्यादा समय होने पर 20 रुपए प्रति घंटे की दर से शुल्क की वसूली होगी। -दो पहिया वाहन मासिक पास 300 की बजाय 1500 रुपए। चार पहिया वाहनों के मासिक पास 900 की बजाय 3500 रुपए में बनेंगे।