scriptएमपी के 11 जिलों से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. होगी लंबाई | mp news 1200 km long Narmada Expressway will pass through 11 districts and 12 cities of Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

एमपी के 11 जिलों से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. होगी लंबाई

mp news: नए एक्सप्रेस-वे से करीब 30 नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और जिलों की सड़कें जुड़ेंगी जिससे साफ तौर पर इन जिलों के विकास को लाभ होगा…।

भोपालDec 05, 2024 / 05:44 pm

Shailendra Sharma

narmada-express-way
narmada expressway: मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे और प्रदेश की सबसे लंबी सड़क बनने जा रही है। करीब 1200 किमी. लंबी ये सड़क मध्य प्रदेश के 11 जिलों से होकर गुजरेगी और इसके निर्माण में करीब 31 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसे नर्मदा एक्सप्रेस-वे नाम दिया गया है जो कि यमुना एक्सप्रेस वे से करीब 4 गुना बड़ा होगा। नर्मदा एक्सप्रेस-वे से करीब 30 नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और जिलों की सड़कें जुड़ेंगी जिससे साफ तौर पर इन जिलों के विकास को इससे लाभ होगा ।

इन 11 जिलों से होकर गुजरेगा

नर्मदा एक्सप्रेस वे (narmada expressway) अनूपपुर जिले के अमरकंटक से अलीराजपुर जिले तक बनाया जा रहा है। ये अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर से गुजरेगा। खास बात ये है कि इस एक्सप्रेस वे से जो स्टेट हाईवे कनेक्ट हो रहे हैं वो फिलहाल टू-लेन हैं लेकिन इन्हें भी आगे चलकर चौड़ा कर दिया जाएगा और ये फोरलेन हो जाएंगे। जिससे इनके आसपास बसे शहरों, कस्बों के लोगों को फायदा होगा। इसका काम तेजी से चल रहा है कि उम्मीद है कि तय समय 2026 में ये पूरा हो जाएगा । सड़क के दोनों तरफ 100 मीटर का राइट ऑफ भी बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे से कई शहरों को फायदा, 150 किमी. कम होगी दूरी

expressway


गुजरात-छत्तीसगढ़ को जोड़ेगा

नर्मदा एक्सप्रेस-वे (narmada expressway) गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ेगा। ये अलीराजपुर से अहमदाबाद से जुड़ेगा तो वहीं अनूपपुर से छत्तीसगढ़ से। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दोनों राज्यों में साथ ही मध्यप्रदेश में टूर्जिम को बढ़ावा मिलेगा। लोग कम समय में तीनों राज्यों में पर्यटन का लुत्फ ले सकेंगे। इसका ओंकारेश्वर, अमरकंटक, भेड़ाघाट-लमेटाघाट में टूरिज्म बढ़ेगा। साथ ही निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 11 जिलों से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. होगी लंबाई

ट्रेंडिंग वीडियो