पति-पत्नी का प्रेम निर्मल, कोमल और आनंददायी होता है। ये प्रेम जीवन में नई तरंग और ऊर्जा भर देता है, पर आधुनिक युग में इस प्रेम में छोटी-छोटी बातें दरार डाल रही हैं। कभी हमने ये सोचा है कि आखिर इतनी छोटी-छोटी बेजान सी बातों पर पति-पत्नी में तकरार होती क्यों है? लाख प्रेम के बावजूद मधुर संबंध पलभर में सूली चढ़ जाते हैं।
इसके वैसे तो कई कारण हो सकते हैं, मगर वास्तुशास्त्र के कुछ टिप्स हैं, जिन्हें यदि आप अपनाएं तो पत्नी से न केवल संबंध मधुर होंगे, बल्कि उनका पूरा प्यार आप पर बरसेगा। वास्तु के जरिए हम छोटी-छोटी कमियों को दूर कर अपनी जिंदगी में खुशियां ला सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि सिर्फ बेडरूम में कुछ परिवर्तन कर आप कैसे भरपूर खुशियां पा सकते हैं….
ये हैं वो टिप्स, जो बरसाएंगे आप पर प्यार
प्रसिद्ध वास्तुशास्त्री डॉ. जयेंद्र दीक्षित ने जिदंगी में आनंद भरने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना जीवन सुखमयी बना सकते हैं।
मेनडरिन बतख बनाएगी मूड
चाइनिज वास्तुशास्त्र में मेनडरिन बतख को प्यार का प्रतीक माना गया है। इसलिए शयनकक्ष में मेनडरिन बतख के जोड़े की मूर्ति रखना चाहिए। यह पति-पत्नी के बीच प्रेम संबंध को मजबूत बनाता है। जिनकी शादी में बाधा आ रही हो वह भी अपने बेडरूम में इसे रखें तो लाभ मिलता है। ध्यान रखना चहिए कि यह पक्षी हमेशा जोड़े में होता है। अकेला रखने से नुकसान होता है।
न लगाए आइना, रखें एक चादर
वास्तु के अनुसार शयन कक्ष में आइना नहीं लगाना चाहिए। बेडरूम में दर्पण का रिफ्लैक्शन बेड पर होने से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इससे कमरे में सोने वालों की तबीयत पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही संबंधों में दूरी और मानसिक तनाव बढ़ता है। इसके अलावा विवाहित लोगों को बेडरूम में बेड पर एक ही गद्दे और बेड का इस्तेमाल करना चाहिए। बेड, बेडशीट और गद्दा अलग-अलग होना भी संबंधों में दूरियां बढ़ाने वाला होता है।
हेल्थ पर प्रभाव डालते पौधे
वैसे तो पौधे लगाना लाभकारी होता है लेकिन वास्तु के अनुसार शयन कक्ष में पौधा लगाना स्वास्थ्य और धन दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे रिश्तों में उतार चढ़ाव आते हैं। वहीं दूसरी ओर बेडरूम में रोशनी की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि रोशनी पलंग पर सीधी न पड़े। प्रकाश हमेशा पीछे या बांयी ओर से आनी चाहिए। पलंग के सामने की दीवार राधा कृष्ण या प्रेम के प्रतीक किसी की तस्वीर लगानी चहिए। वास्तु विज्ञान के अनुसार बेडरूम में पानी का फव्वरा और पानी वाली पेंटिंग नहीं होनी चाहिए।
Hindi News / Bhopal / VASTU: प्यार चाहते हैं तो बेडरूम को दें ऐसा रूप