scriptदांपत्य जीवन में हर दिन बढ़ रही है तकरार, तो ध्यान दें कहीं ये वास्तु दोष तो नहीं | Vastu Tips For bedroom, Bedroom vastu tips for couple | Patrika News
भोपाल

दांपत्य जीवन में हर दिन बढ़ रही है तकरार, तो ध्यान दें कहीं ये वास्तु दोष तो नहीं

एक्सपर्ट पंडित अशोक शर्मा आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही आसान वास्तु टिप्स, जो आपके संबंधों में मिठास घोल देंगे। बेडरूम का  Vastu डेकोरेशन ही आपके दांपत्य जीवन में बढ़ते जा रहे तनाव को खुशियों और प्यार में बदल देगा…

भोपालJul 11, 2017 / 01:06 pm

sanjana kumar

vastu for home, vastu tips for bedroom, bhopal

vastu for home, vastu tips for bedroom, bhopal


भोपाल। यदि आप भी दांपत्य जीवन में हर दिन बढ़ती तकरार को लेकर तनाव में आ रहे हैं, तो अब परेशान होने का नहीं, बल्कि आप दोनों के बीच आई दूरियों को मिटाने का समय है। हमारे एक्सपर्ट पंडित अशोक शर्मा आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही आसान वास्तु टिप्स, जो आपके संबंधों में मिठास घोल देंगे। सिर्फ बेडरूम का डेकोरेशन वास्तुनियमों के मुताबिक करना भर ही आपके दांपत्य जीवन में बढ़ते जा रहे तनाव को खुशियों और प्यार में बदल देगा…


सीधा प्रभाव आपके जीवन पर

बेडरूम वह रूम होता है, जहां आप दिन भर के 7 से 10 घंटे तक बिताते हैं, यानी इसके वास्तु का सीधा-सीधा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। बेहतर होगा कि वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाए।

दक्षिण-पश्चिम दिशा में हो बेडरूम

 vastu tips for bedroom

बेडरूम हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और इसी कोने में बेड भी रखना चाहिए। यदि आपने अपना बेड कमरे के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा है, तो आपको ठीक से नींद नहीं आएगी, आप तनाव से घिरे रहेंगे, आपको गुस्सा जल्दी आएगा और हमेशा बेचैनी सी बनी रहेगी।

बेडरूम में न करें बहस

आपको यह याद रखना होगा कि बेडरूम आराम करने के लिए जहां आप सारे तनावों से दूर होते हैं। इसलिए इस रूम में कभी बहस न करें। वैसे भी किसी समस्या का हल बहस से नहीं निकाला जा सकता। यह सिर्फ आराम करन, सोने और लाइफ पार्टनर के साथ मस्ती करने के लिए होता है। बेडरूम में प्यार के अलावा अन्य बातें करने से बचें।

दीवारों पर न हो टूट-फूट 

यदि आपके बेडरूम की बाहरी दीवारों पर टूट-फूट या दरार है, तो इन्हें जल्द से जल्द मरम्मत करवा दें। क्योंकि बेडरूम की बाहरी दीवारों पर दरारें या टूट-फूट आपके घर में परेशानियां लाते हैं।

मास्टर बेडरूम


मकान के मालिक का रूम यानी मास्टर बेडरूम मकान के मालिक अगर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित बेडरूम में सोते हैं, तो अस्थिरता बनी रहती है। लिहाजा इस दिशा में घर के मालिक का बेडरूम नहीं होना चाहिए। घर के अन्य सदस्यों का बेडरूम यहां हो सकता है। 

बेड का सिरहाना

बेड का सिरहाना दक्षिण की ओर होना चाहिए। इससे बेचैनी नहीं रहती है और रात में अच्छी नींद आती है उसका स्वास्थ्य उत्तम रहता है। उत्तर की तरफ सिर करके सोने से खराब सपने आते हैं और नींद अच्छी नहीं आती और स्वास्थ्य खराब रहता है। वहीं पूर्व की ओर सिर करने से ज्ञान बढ़ता है, जबकि पश्चिम की ओर सिर करके सोने से स्वास्थ्य खराब रहता है।

ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें

 vastu tips for bedroom

बेडरूम में कोई ऐसी तस्वीर न लगाएं, जो हिंसा दर्शा रही हो। बेडरूम की दीवार का रंग चटख नहीं होना चाहिए। साथ ही बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी, फोटो फ्रेम आदि न लगाएंं। इससे सिर में दर्द बना रहता है। अच्छा तो यही है कि बेडरूम की सामने वाली दीवार पर भी कुछ न लगाएं। लगाना भी चाहते हैं, तो प्रेम दर्शाने वाली, नेचर से जुड़ी सुकून देने वाली तस्वीरें लगा सकते हैं। इससे भी मन की शांति बनी रहती है।

Hindi News / Bhopal / दांपत्य जीवन में हर दिन बढ़ रही है तकरार, तो ध्यान दें कहीं ये वास्तु दोष तो नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो