भोपाल

1 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन- जानिये किस-किस रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, 1 अप्रैल से प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है, ये ट्रेन किस किस रेलवे स्टेशन पर रूकेगी, इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया है।

भोपालMar 29, 2023 / 04:19 pm

Subodh Tripathi

1 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन- जानिये किस-किस रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी

भोपाल. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, 1 अप्रैल से प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है, ये ट्रेन राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर नई दिल्ली तक जाएगी, अच्छी बात यह है कि अब रेलवे ने इस बीच किस किस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकेगी, इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया है।

 

आपको बतादें कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन 1 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है, ये टे्रन महज 7 घंटे 45 मिनट में करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, इससे यात्रियों का समय भी बचेगा और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी। इस ट्रेन से करीब 7 रेलवे स्टेशनों से यात्री आवाजाही कर सकेंगे।

इन स्टेशनों पर रूकेगी वंदे भारत ट्रेन
1. रानी कमलापति
2.बीना
3.झांसी
4.ग्वालियर
5. आगर कैंट
6. पलवल
7.नई दिल्ली

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में रहेंगे। वे कमांडर कांफ्रेंस में भाग लेंगे और तीनों सेना अध्यक्षों के साथ होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। पीएम मोदी के आने की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तीन दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी।

 

14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास

यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक पौने आठ घंटे में पहुंचाएगी। 1128 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 16 कोच हैं, इनमें से 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बे हैं। इस ट्रेन में यात्रा करने का प्रति व्यक्ति किराया दो हजार रुपए से लेकर तीन हजार 300 रुपए तक हो सकता है। हालांकि इसकी बुकिंग शुरू नहीं की गई है ।

 

Hindi News / Bhopal / 1 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन- जानिये किस-किस रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.