रक्षाबंधन के पर्व पर हर कोई घर जाने के लिए बेताब है जिससे ट्रेनों में सीट मिलना कठिन हो गया है। दिल्ली, मुंबई,पुणे, चैन्नई, बेंगलुरु, नागपुर, जयपुर आदि जगहों के लिए ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। इन ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें : जल्द बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान ट्रेनों में यात्रियों का सबसे अधिक दबाव 17 अगस्त को दिख रहा है। कुछ ट्रेनों में आरक्षित सीटों की वेटिंग लिस्ट सौ से ज्यादा की हो चुकी है। ऐसे माहौल में ही वंदे भारत एक्सप्रेस खाली चल रही है। भोपाल से दिल्ली जानेवाली वंदेभारत में अधिकांश सीटें खाली हैं।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में खूब सीटें हैं। ट्रेन नंबर 20171 के सीसी कोच में 660 सीटें खाली हैं। इस वंदेभारत एक्सप्रेस के ईसी कोच में भी 30 सीटें खाली हैं।
आरकेएमपी से रीवा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का भी कुछ ऐसा ही हाल है। इस वंदेभारत एक्सप्रेस में सीसी कोच में 95 और ईसी कोच में 20 सीटें खाली हैं।
बता दें क गाड़ी संख्या 20171-72 आरकेएमपी-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इस ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच लगते हैं। आरकेएमपी-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए कुल 1128 सीटें उपलब्ध हैं।
एसी एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी)
रेलवे का यह बिजनेस क्लास कोच कहा जाता है। विमान की तरह यह ट्रेन का पूर्ण एसी कोच होता है जिसमें केवल चेयर कार जैसी बैठक व्यवस्था होती है। ईसी कोचों में स्लीपर बर्थ नहीं होती हैं।
सीसी कोच
सीसी CC कोच का मतलब होता है AC Chair Car। इस कोच में स्लीपिंग सीट्स नहीं होती बल्कि केवल बैठने के लिए ही सीट्स होती है।