पिछले दस सालों की बात करे जनवरी के आखिरी सप्ताह में तीन बार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के अभी मामूली बढ़ोतरी का दौर शहर में सोमवार को मौसम शुष्क रहा, दिन में धूप खिलती रही, साथ ही तापमान में भी आधा डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इसके कारण दिन में सर्दी का अहसास कम हुआ है।
सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.4 और न्यूनतम 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। दो दिन बाद तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। आसपास रहा है। इस समय लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन अगले सह्रश्वताह से फिर तापमान में गिरावट हो सकती है।
अभी हवा बिखर रही है
अभी हवा बिखर रही है, पूरी तरह से हवा उत्तरी होती है, उस समय सर्दी ज्यादा होती है। इस समय मध्यभारत पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इस समय कभी हवा का रुख उत्तर पूर्वी, तो कभी उत्तर पश्चिमी, दिन में कई बार दक्षिण पूर्वी हो रहा है, इसलिए अभी तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो रही है। 22 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है, इसके बाद 25 जनवरी के आसपास हवा का रुख फिर से उत्तरी होने की संभावना है, ऐसे में 26 जनवरी से सर्दी में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है।