ये भी पढें – आज शादी में शामिल होंगे सीएम-सिंधिया समेत कई VVIP, रोका जाएगा ट्रैफिक इंडिगो फ्लाइट कैंसिल
बता दें कि इंडिगो(IndiGo Flight Cancelled) की दोपहर वाली दिल्ली भोपाल लाइट को रद्द कर दिया गया है। विमान 6 ई 2433 जो प्रतिदिन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भोपाल आती थी, इसे 26 जनवरी तक के लिए सुरक्षा परिदृश्य से निरस्त कर दिया गया है। मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे इसमें सहयोग करें। जिन यात्रियों की पहले से बुकिंग थी, उन्हें अन्य लाइट में एडजस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही सलाह दी गई है कि फिलहाल सिंगल बैग के साथ ही सफर करें।
ये भी पढें – लाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह विजिटर एंट्री भी बंद
सोमवार से 30 जनवरी तक हवाई अड्डे पर विजिटर एंट्री भी बंद कर दी गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी एयरपोर्ट स्टाफ को स्थायी रूप से प्रवेशपत्र व आइडेंटिटी कार्ड को गले में लटा कर रखने की सलाह दी है। 24 घंटे मॉनिटरिंग को मजबूत करने के लिए जवानों की संया भी बढ़ाई गई है। इसके अतिरिक्त लगेज में एक एक्सट्रा चेकिंग से गुजरना पड़ेगा। एयर पोर्ट पर काम करने वाले स्टाफ का भी रैंडम वेरिफिकेशन किया जा रहा है।