MUST READ: ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सुकून देने वाली खबर
वहीं अब शिवराज सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। शिवराज कैबिनेट ने फैसला लिया है कि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगो का टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा। 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा और इस दिन से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।
बता दें कि बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। ऐसे में सरकार अब कुछ और सख्त कदम उठा सकती है।
सख्त निर्णय ले सकती है सरकार
वहीं एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है, लेकिन मध्यप्रदेश में अगले चार दिन में एक्टिव केस 1 लाख होने का अनुमान है, ऐसे में सरकार अब सख्त निर्णय ले सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 12727 नए संक्रमित मिले हैं।
इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 433704 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4713 पहुंची है। राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1694 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71967 हो गई है।