मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टीटी नगर स्टेडियम में टेनिस, बैडमिंटन और ट्रायथलान खेलों में खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। जबकि हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहे हैं।
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए खेल विभाग की ओर से गाइडलाइन के मुताबिक मंगलवार को खिलाड़ियों और कोचों को प्रवेश दिया गया। खेल संचालक वीके सिंह के मुताबिक विभागीय गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह है गाइडलाइन
-प्लेयर्स को पहले कोरना टेस्ट कराना होगा। इसके बाद ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।
-भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी टेस्ट निगेटिव आने पर ही प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं।
-खेल परिसर में कंटेनमेंट जोन के खिलाड़ी का प्रवेश निषेध रहेगा।
-दर्शकों-अभिभावकों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
-खिलाड़ी को संक्रमण से बचाव के प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य होगा।
-अभ्यास के समय प्रत्येक खेल में एक समय में खिलाड़ियों की संख्या 10 से अधिक नहीं होगी।
-क्रिकेटरों के आपस में संपर्क होने की संभावना को देखते हुए चिन्हित खिलाड़ियों को व्यक्तिगत फिटनेस और प्रशिक्षण की अनुमति रहेगी।
-खिलाड़ी नेट प्रेक्टिस या बॉलिंग मशीन के माध्यम से प्रेक्टिस कर सकेगा।
-दो टीमों के बीच मैच नहीं खेला जा सकेगा।
-वाकिंग, जागिंग, योगा व अन्य व्यायाम करने के लिए नागरिकों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
-फिलहाल जिम पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यदि खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करेगा तो परिसर में प्रवेश पर ही रोक लगा दी जाएगी।
-खिलाड़ियों के होस्टल भी शुरू नहीं किए जा सकेंगे।