नीम के पेड़ पर आम
मध्यप्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बंगले का पेड़ इन दिनों सुर्खियों में है। ये पेड़ तो नीम का है लेकिन इस पर फल रसीले आम रह रहे हैं। मंत्री प्रहलाद पटेल को भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी के पास स्थित सिविल लाइन में B-7 बंगला मिला है। मंत्री प्रहलाद पटेल शुक्रवार को जब बंगले में पहुंचे तो उनकी नजर लटक रहे रसीले आमों पर पड़ी लेकिन जब प्रहलाद पटेल ने पास जाकर देखा तो वो हैरान रह गए दरअसल आम के फल तो लटक रहे थे लेकिन पेड़ नीम का था।
Indore Satta Bazar: फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने मचाई खलबली, रिजल्ट से पहले भाजपा की सीटों की भविष्यवाणी
मंत्री प्रहलाद पटेल ने शेयर किया वीडियो
नीम के पेड़ पर रसीले आम लटकने का वीडियो खुद मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रहलाद पटेल ने लिखा है- आज भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल देखकर नज़दीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया ।किसी हुनरमंद बागवान ने वर्षों पहले यह प्रयोग किया होगा जो अचंभे से कम नहीं है ।