scriptउमा भारती बोली मैं नहीं कहूंगी कि भाजपा को वोट करो, वायरल हुआ वीडियो | uma bharti video saying i will not ask lodhi samaj to vote bjp | Patrika News
भोपाल

उमा भारती बोली मैं नहीं कहूंगी कि भाजपा को वोट करो, वायरल हुआ वीडियो

भाजपा से नाता: लोधी समाज को उमा ने सियासी बंधन से मुक्त किया

भोपालFeb 28, 2023 / 06:51 pm

Manish Gite

uma1.jpg

भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती ने लोधी समाज को अपना मान-अपमान देखकर ही चुनाव में वोट करने कहा है। उमा ने मंच से कहा, मैं आपको भाजपा को वोट देने के लिए सिर्फ इसलिए नहीं कहूंगी कि आप लोधी हो।

उमा भारती राजधानी भोपाल में लोधी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पहुंची थी। उमा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं निष्ठावान सिपाही हूं, पर आप अपना हित देखना। आपको सारी चीजों को देखकर ही फैसला करना है। इसलिए ये मानकर चलिए कि प्यार के बंधन में हम बंधे हुए हैं, लेकिन राजनीति के बंधन से मेरी तरफ से तो आप पूरी तरह से आजाद हैं।

उमा ने कहा कि मैं चुनाव में आऊंगी। मंच से संबोधित करूंगी, लेकिन यह नहीं कहूंगी कि आप भाजपा को वोट करें। मैं सभी से कहती हूं कि आप भाजपा को वोट करें, क्योंकि मैं तो पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं।

 

क्यों नाराज हैं उमा

उमा भारती ने कहा कि यह मानकर चलिए कि प्यार के बंधन में तो हम सभी बंधे हैं, लेकिन राजनीतिक बंधन से तो मेरी तरफ से आप पूरी तरह से आजाद हैं। दरअसल, उमा अपने कट्टर समर्थक प्रीतम लोधी की अनदेखी से खफा हैं। प्रीतम ने विप्रजनों के बारे में अपशब्द कहे थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। प्रीतम भी क्षेत्र में सक्रिय है। माना जा रहा है कि प्रीतम की अनदेखी से उमा भारती नाराज हैं।

Hindi News / Bhopal / उमा भारती बोली मैं नहीं कहूंगी कि भाजपा को वोट करो, वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो