scriptउमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- ‘शराब अहाते बंद करा दे सरकार तो खुद दीया लेकर वल्लभ भवन तक जाऊंगी, जय जयकार करूंगी’ | Uma Bharti said big thing while demanding closure of sharab ahata | Patrika News
भोपाल

उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- ‘शराब अहाते बंद करा दे सरकार तो खुद दीया लेकर वल्लभ भवन तक जाऊंगी, जय जयकार करूंगी’

BJP Leader Uma Bharti- फिर एक्शन में उमा भारती, खुद की जान को खतरा बताने के बाद बोलीं- प्रदेश के सभी अहातों को बंद करे सरकार

भोपालOct 18, 2022 / 09:25 pm

Shailendra Sharma

uma_bharti_bhopal.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (uma bharti) के तीखे तेवरों से एक बार राज्य सरकार (state govt) की मुश्किल बढ़ गई है। उमा भारती लगातार प्रदेश में शराब बंदी की मांग को लेकर तीखे तेवर अपनाए हुए हैं और अब तो उन्होंने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया है कि अगर शासन-प्रशासन प्रदेश में चल रहे सभी शराब के गैरकानूनी अहातों को अपने एक आदेश से बंद करा देती है तो वो खुद हाथ में दीया लेकर वल्लभ भवन तक पैदल जाएंगी और सरकार की जय-जयकार करेंगी।

 

उमा ने ट्वीट कर कही अपनी बात
शराबबंदी की मांग को लेकर मुखर हो रहीं उमा भारती ने मंगलवार शाम को एक के बाद एक ट्वीट कर शराबबंदी की अपनी मांग एक बार फिर तेज की। उन्होंने अपनी बात कहते हुए एक के बाद एक पांच ट्वीट किए..


पहला ट्वीट– अभी मैं भोपाल के करोंद चौराहे के हनुमान जी को प्रणाम करके स्कूल से लगी हुई शराब की दुकान एवं अहाते को देखने गई।
दूसरी ट्वीट- मैंने कल कहा था कि शराब माफिया अब मुझ पर हमला बोलेगा, दुष्प्रचार करेगा, उल्टी बातें फैलाएगा, यही हमला है।
तीसरा ट्वीट- जो मैंने कहा था उसका स्वरूप आज देखने को भी मिला जब अचानक पब्लिक से बात करते समय अचानक किसी ने यह प्रश्न किया कि आप विपक्ष को सरकार को कमजोर करने का मौका दे रही हैं तो मेरा सीधा सा जवाब है कि अहाते गैरकानूनी हैं….अहातों की अनुमति देना कानून का उल्लंघन है एक आदेश से यदि हम मध्य प्रदेश के सारे गैरकानूनी तरीके से खुले अहाते बंद कर देते हैं तो सरकार की तो जय जय कार होगी एवं विपक्ष को कोई मौका नहीं मिलेगा।

tweet_1.jpg

चौथा ट्वीट- विपक्ष को मौका ना मिले इसलिए मैं किसी अधर्म और अन्याय के सामने चुप हो जाऊं ऐसा मैं नहीं कर पाऊंगी।
पांचवा ट्वीट- मैं ऐसा जरूर करूंगी कि सरकार के एक आदेश से शराब पिलाने वाले सारे अहाते बंद कर दिए तो मैं अपने निवास बी-6, श्यामला हिल्स, भोपाल से हाथ में दिया लेकर वल्लभ भवन तक आऊंगी और मध्य प्रदेश के शासन एवं प्रशासन की आरती करूंगी एवं जय जयकार करूंगी फिर विपक्ष को मौका कहां मिलेगा।

यह भी पढ़ें

सरकार की टेंशन बढ़ीः उमा ने शराब दुकान में की तोड़फोड़, बोली- मेरी जान को खतरा

tweet_2.jpg

खुद की जान को बताया है खतरा
पिछले दिनों 7 नवंबर से शराबबंदी की मांग को लेकर अपना आवास छोड़कर जंगलों में रहने का ऐलान करने वाली उमा भारती ने राजधानी भोपाल की एक शराब दुकान पर धरना दिया। उमा भारती ने यह भी कहा है कि उन पर शराब माफिया हमला कर सकते हैं। उनकी जान को खतरा है। यह बातें उमा भारती ने फेसबुक लाइव में भी कही है।

Hindi News / Bhopal / उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- ‘शराब अहाते बंद करा दे सरकार तो खुद दीया लेकर वल्लभ भवन तक जाऊंगी, जय जयकार करूंगी’

ट्रेंडिंग वीडियो