उमा भारती ने इस नीति को लेकर कई ट्वीट किये। उन्होंने लिखा कि, मैं लगभग 25 साल से केदारनाथ (हिमालय) जाती हूं। केदारनाथ जी का शिवलिंग ज्योतिर्लिंग है जो कि पाषाण स्वरुप है। लेकिन मेरे जैसे करोड़ों लोगों की आस्था ने उसके चैतन्य का आव्हान किया है और इसके फलस्वरूप हमारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि, शराब नियंत्रण पर मेरी अगाध आस्था, धैर्य और विश्वास काम आया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद बयान दिया कि मौजूदा शराब नीति में यथासंभव बदलाव करने की कोशिश करेंगे। 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाली नई शराब नीति में सभी से परामर्श, सभी की सुरक्षा और सभी का समान ध्यान रखा जाएगा।
इनपर बनेगी रणनीति- उमा
उन्होंने ये भी कहा कि, हाल ही में मेरी और शिवराज जी की दो बैठकें हो चुकी हैं। वमौजूदा शराब नीति में यथासंभव बदलाव और नई शराब नीति का प्रारूप दोनों पर कुछ ही दिनों में रणनीति बन जाएगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर मध्य प्रदेश की नारी शक्ति का भोपाल में मेरा आव्हान स्थगित नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- होटल में मुस्लिम लड़के साथ मौजूद थी हिंदू लड़की, पीछे से पहुंच गए बजरंग दल कार्यकर्ता, फिर थाने में मचा बवाल
गृहमंत्री बोले- कोई भ्रम नहीं, उमा भारती हमारी बड़ी बहन हैं
इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बी कहा कि, उमा भारती ने नई शराब नीति का विरोध करने की घोषणा की है और इसे लेकर वो कई बार की बात को स्पष्ट रूप से कह चुकी हैं। किसी भी प्रकार की कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। उमा भारती हमारी बड़ी बहन हैं।
भरे बाजार बीच सड़क पर भिड़े दो सांड, फिर मची भगदड़, Video