scriptजुड़वां बहन ने दम तोड़ा तो भाई की तबियत भी बिगड़ी, हो गया बदहवास | Twin brother became ill after hearing the news of sister death | Patrika News
भोपाल

जुड़वां बहन ने दम तोड़ा तो भाई की तबियत भी बिगड़ी, हो गया बदहवास

बहन की मौत की जानकारी नहीं दी गई थी और जैसे ही उसने शव देखा, वह बदहवास हो गया, अंतिम संस्कार करने भाई विदेश से आया

भोपालApr 02, 2023 / 02:16 pm

deepak deewan

manishab.png

अंतिम संस्कार करने भाई विदेश से आया

इंदौर. श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर की बावड़ी की छत धंसने से हुई 36 मौत के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। अभी तक 20 लोगों के बयान हो चुके हैं। इस मामले में जहां प्रशासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है वहीं मृतकोें के अभी तक अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। हादसे में मृत एक युवती का अंतिम संस्कार करने उसका भाई विदेश से आया। उसे बहन की मौत की जानकारी नहीं दी गई थी और जैसे ही उसने शव देखा, वह बदहवास हो गया।

मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष व सचिव पर केस दर्ज किया है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है। टीआइ नीरज मेड़ा के मुताबिक केस में लोगों के बयान लिए जा रहे है। अभी तक 20 बयान हो चुके है। लोगों का आरोप है कि जब बावड़ी की छत पुरानी थी तो फिर वहां आयोजन के नाम पर भीड़ इकट्ठा नहीं की जानी थी। पुलिस ने कुछ घायलों के भी बयान लिए हैं। तीन घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर है।

बहन के अंतिम संस्कार के लिए आया जुड़वा भाई हुआ बदहवास
इस हादसे में 23 साल की मनीषा मोटवानी की भी मौत हुई है। मृतका मनीषा का करीब 8 महीने पहले ही विवाह हुआ था। मनीषा का जुड़वा भाई मोहित दुबई में रहता है। मनीषा की मौत की जानकारी उससे छिपाकर सिर्फ तबीयत खराब होने का बताकर उसे घर बुलाया था। परिचितों के मुताबिक मोहित शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंचा तो वहां उसे बहन के निधन का पता चल गया। बहन की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह जैसे तैसे इंदौर आया और शनिवार को भाई की उपस्थिति में बहन का अंतिम संस्कार हुआ। बहन को खोने के कारण भाई मोहित बदहवास हो गया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / जुड़वां बहन ने दम तोड़ा तो भाई की तबियत भी बिगड़ी, हो गया बदहवास

ट्रेंडिंग वीडियो