‘आप’ ने ट्विटर हैंडल पर दी बधाई
दमोह की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उन्हें बधाई देते हुए उनकी पार्टी में शामिल होते वक्त की तस्वीरें शेयर की गई हैं। आप आदमी पार्टी की ओर से चाहत को बधाई देते हुए लिखा गया है कि- दमोह से लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवव संदीप पाठक की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं। आप परिवार उनका हार्दिक स्वागत करता है। देश में बदलाव चाहने वाले लोग ही पार्टी को और सशक्त करेंगे और पार्टी के विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाएंगे।
Video : जब ट्रेक्टर से दुल्हन ने स्टेज पर मारी एंट्री तो हैरान रह गए बाराती
कई टीवी सीरियल्स में किया काम
बता दें कि दमोह की रहने वाली चाहत पांडे एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं जो 17 साल की उम्र से टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं। उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में वो काम कर चुकी हैं। फिलहाल में वो टीवी शो ‘ नथ जेवर या जंजीर’ में महुआ का किरदार निभा रही हैं।
देखें वीडियो- बारिश में कपल का रोमांटिक डांस करते वीडियो वायरल