नाथ ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से सच्चाई का साथ देता है। आप सच्चाई का साथ दीजिये, इसी से नई पीढ़ी का भविष्य, हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकता है। आदिवासी संगठन सम्मेलन में प्रतिनिधियों द्वारा आदिवासी नृत्य के माध्यम से प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ का साफा बांधकर और आदिवासी जागो रे गीत से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, आदिवासी वर्ग के वरिष्ठ प्रतिनिधिगण अजय शाह, विनोद इरपांचे, रामू टेकाम, दशरथ उइके, डीएस राय, आरएन ठाकुर, राकेश परते बाला राम परतेती सहित करीब 103 आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।