scriptहोम आइसोलेशन में रहकर ऐसे करें कोरोना का इलाज, सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश | treat corona like this by staying in home isolation | Patrika News
भोपाल

होम आइसोलेशन में रहकर ऐसे करें कोरोना का इलाज, सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश

सीएम शिवराज ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए निर्देश जारी किये, जरूरत के समय आ सकते हैं काम।

भोपालJan 13, 2022 / 04:20 pm

Faiz

News

होम आइसोलेशन में रहकर ऐसे करें कोरोना का इलाज, सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की प्तार दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कई अहम फैसले ले रही है। अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि, होम आइसोलेशन के मरीजों की देखभाल और उपचार के लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। लगातार उनकी मॉनिटरिंग होती रहे ताकि जरूरत पड़े तो तुरंत उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया जा सके। सीएम ने बुधवार को मंत्रालय में कोरोना नियंत्रण एवं उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए हैं।

इस दौरान सीएम ने कहा कि, तीसरी लहर के दौरान प्रदेशभर में कोरोना के 14 हजार 413 मरीजों में से 13 हजार 862 मरीज होम आइसोलेट हैं। इन्हें मेडिकल किट एवं टेली कंसल्टेशन की सुविधा दी गई है। साथ ही, हर जिले में बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से रोजाना इन मरीजों से बातचीत कर जरूरी उपचार और होम आइसोलेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में गाइड किया जाता है।

 

यह भी पढ़ें- कोरोना के इलाज में 8 महीने में खर्च किये 8 करोड़, फिर भी नहीं बची जान


सीएम ने दिए निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, कोरोना के इलाज की प्रदेश के चयनित सभी अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में प्रदेश में कोविड उपचार के लिए कुल 50 हजार 873 बेड्स मौजूद हैं। इनमें 10 हजार 55 सामान्य बिस्तर, 27 हजार 901 ऑक्सीजनयुक्त सामान्य बिस्तर तथा 12 हजार 917 एचडीयू/आईसीयू बिस्तर हैं।


स्वास्थ मंत्री ने बताई व्यवस्थाएं

वहीं, बैठक में शामिल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि, इसके अतिरिक्त प्रदेश में कोविड केयर सेंटर्स में 13 हजार 965 बिस्तर उपलब्ध हैं। कोविड के उपचार के लिए प्रदेश में 9 अस्थाई अस्पताल बनाए गए हैं, जिनमें 740 बिस्तर हैं। इनमें 437 ऑक्सीजन युक्त हैं।

 

यह भी पढ़ें- ठेले से फल फेंकने वाली प्रोफेसर पर भड़कीं एक्ट्रेस गौहर खान, बताया- ‘गर्म दिमाग वाली लूजर’


होम आइसोलेशन किट में दी जाने वाली दवाएं

आपको बता दें कि, होम आइसोलेशन में मरीजों को दी जा रही मेडिकल किट में टेबलेट अजीथ्रोमाइसिन 500 एम.जी, टेबलेट एस्कॉर्बिक एसिड (विटामिन-सी), टेबलेट सेट्रीजिन 10 एम.जी, टेबलेट मल्टीविटामिन, टेबलेट पेरासिटामॉल 500 एम.जी/650 एम.जी, टेबलेट रेनिटीडीन 150 एम.जी और टेबलेट जिंक 20 एम.जीदी जा रही है।

 

सड़क पर महिला के हंगामे का नया वीडियो आया सामने, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x871k3v

Hindi News / Bhopal / होम आइसोलेशन में रहकर ऐसे करें कोरोना का इलाज, सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो