script7 तीर्थस्थलों के बीच सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें, ये है रेलवे का नया प्लान | Trains will run gallop between 7 pilgrimage places new plan of indian Railway | Patrika News
भोपाल

7 तीर्थस्थलों के बीच सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें, ये है रेलवे का नया प्लान

Indian Railway: तीर्थस्थलों पर दर्शन करने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां नई रेललाइन से काशी विश्वनाथ, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, प्रयागराज, चित्रकूट, गया और शिरडी के दर्शन करना आसान हो जाएगा।

भोपालNov 26, 2024 / 02:25 pm

Himanshu Singh

indian railway
Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों को जल्द ही बड़ी सुविधाएं देने जा रहा है। ओंकारेश्वर और नासिक के त्र्यंबकेश्वर तक का सफर आसान होने जा रहा है। इसके लिए मोदी सरकार की ओर से मनमाड़, भुसावल-खंडवा और प्रयागराज से मानिकपुर के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है। नई रेल लाइन से मध्यप्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ज्योतिर्लिंग होंगे कनेक्ट


मध्यप्रदेश के खंडवा और भुसावल के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बनने जा रही है। दोनों स्टेशनों के बीच 131 किलोमीटर की नई रेल डाली जाएगी। इधर, मनमाड से भुसावल के बीच चौथी रेल लाइन को भी हरी झंडी दे दी गई है। इन दो नए प्रोजेक्ट के चलते ओंकारेश्वर से नासिक के त्र्यम्बकेश्वर के बीच सफर में आसानी होगी। उज्जैन में सिंहस्थ-2028 को देखते हुए ये प्रोजेक्ट काफी अहम है। इसके दो साल में पूरा होने के आसार हैं।

चित्रकूट और काशी विश्वनाथ का सफर होगा आसान


प्रयागराज-मानिकपुर के बीच 84 किलोमीटर की तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है। जिससे काशी विश्वनाथ, प्रयागराज और चित्रकूट की यात्रा आसान हो जाएगी। इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत तीन प्रोजेक्ट से खंडवा और चित्रकूट के 1319 गांव और 38 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर मुंबई-प्रयागराज-वाराणसी रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। जिससे काशी विश्वनाथ, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, प्रयागराज, चित्रकूट, गया और शिरडी के दर्शन करना आसान हो जाएगा।

Hindi News / Bhopal / 7 तीर्थस्थलों के बीच सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें, ये है रेलवे का नया प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो