ज्योतिर्लिंग होंगे कनेक्ट
मध्यप्रदेश के खंडवा और भुसावल के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बनने जा रही है। दोनों स्टेशनों के बीच 131 किलोमीटर की नई रेल डाली जाएगी। इधर, मनमाड से भुसावल के बीच चौथी रेल लाइन को भी हरी झंडी दे दी गई है। इन दो नए प्रोजेक्ट के चलते ओंकारेश्वर से नासिक के त्र्यम्बकेश्वर के बीच सफर में आसानी होगी। उज्जैन में सिंहस्थ-2028 को देखते हुए ये प्रोजेक्ट काफी अहम है। इसके दो साल में पूरा होने के आसार हैं।
चित्रकूट और काशी विश्वनाथ का सफर होगा आसान
प्रयागराज-मानिकपुर के बीच 84 किलोमीटर की तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है। जिससे काशी विश्वनाथ, प्रयागराज और चित्रकूट की यात्रा आसान हो जाएगी। इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत तीन प्रोजेक्ट से खंडवा और चित्रकूट के 1319 गांव और 38 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर मुंबई-प्रयागराज-वाराणसी रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। जिससे काशी विश्वनाथ, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, प्रयागराज, चित्रकूट, गया और शिरडी के दर्शन करना आसान हो जाएगा।