scriptकोहरे के चलते ट्रेनें घंटों लेट, फ्लाइट करनी पड़ रहीं डायवर्ट | trains are delayed for hours flights are being diverted Due to fog | Patrika News
भोपाल

कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों लेट, फ्लाइट करनी पड़ रहीं डायवर्ट

सुबह के वक्त वातावरण में कोहरे के चलते एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान, घंटों देरी से आ रहीं ट्रेनें, फ्लाइट करनी पड़ रहीं स्टैंड बाय और डायवर्ट, विजिबिलिटी कम होने से बढी मुसीबत…

भोपालNov 21, 2024 / 09:43 am

Sanjana Kumar

MP News
सुबह के वक्त वातावरण में कोहरे के चलते एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें एक से डेढ़ घंटे तक देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत में फिलहाल घना कोहरा नहीं हो रहा है। इसके चलते यूपी से आने वाली ट्रेनें समय पर भोपाल पहुंच रही हैं।

दिल्ली और मुंबई की तरफ से आने वाली फ्लाइट डायवर्ट

बुधवार के दिन सुबह के वक्त घना कोहरा होने की वजह से राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली और मुंबई की तरफ से आने वाली कई उड़ानों को इंदौर डाइवर्ट करने की स्थिति भी बनी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और पायलट के बीच काफी देर तक रनवे पर विमान उतारने को लेकर संवाद जारी रहा।

स्टैंड बाय पर रहीं कई फ्लाइट

कई विमान को थोड़ी देर स्टैंड बाय पर रखने के बाद उन्हें रनवे पर आने की अनुमति जारी की गई। ज्ञात हो कि पिछले पांच दिन में 12 से ज्यादा विमान विजिबिलिटी कमजोर होने की वजह से देरी से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे जबकि इनमें से तीन को इंदौर एयरपोर्ट डाइवर्ट करना पड़ा है।

    Hindi News / Bhopal / कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों लेट, फ्लाइट करनी पड़ रहीं डायवर्ट

    ट्रेंडिंग वीडियो