scriptएमपी में चौड़ी होगी तीन जिलों को जोड़नेवाली सड़क, 4 लेन को मिली मंजूरी | Bhopal-Vidisha Road SH-18 will be made 4 lanes from 2 lanes | Patrika News
भोपाल

एमपी में चौड़ी होगी तीन जिलों को जोड़नेवाली सड़क, 4 लेन को मिली मंजूरी

भोपाल-विदिशा रोड (SH-18) को 2-लेन से 4-लेन किया जाएगा। मध्यप्रदेश में कई अहम सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं।

भोपालDec 06, 2024 / 11:06 am

deepak deewan

Bhopal vidisha s h

Bhopal vidisha s h

मध्यप्रदेश में कई अहम सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं। इसमें राजधानी भोपाल को दो अन्य जिलों से जोड़नेवाली सड़क भी शामिल है। भोपाल से विदिशा रोड को चौड़ा किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में 44वीं राज्यस्तरीय साधिकार समिति की बैठक में इसे 4 लेन करने की मंजूरी दी गई। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के अंतर्गत यह स्वीकृति दी गई है।
मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव ने इस प्रोजेक्ट में एक्सप्रेस-वे जैसा बाईपास, सर्विस रोड, पीएम गतिशील पोर्टल में पर्यटन को जोड़ने और कर्क रेखा के पास पर्यटन की व्यवस्था करने को कहा।
भोपाल-विदिशा रोड (SH-18) को 2-लेन से 4-लेन किया जाएगा। एमपीआरडीसी ने इसके निर्माण का प्रस्ताव दिया है। इसका निर्माण हाइब्रिड एनीयुटी मोड (HAM) पर होगा। राज्यस्तरीय साधिकार समिति की बैठक में इस पर सहमति दी गयी। अब 4 लेन के लिए मंत्रि-परिषद का अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में लाखों कर्मचारियों को हर माह 1500 से 2500 तक का नुकसान, अफसरों के खिलाफ लामबंद हुए संगठन

भोपाल से विदिशा की वर्तमान सड़क 2-लेन है। इस राज्य राजमार्ग की लंबाई 35.11 किमी है। राजमार्ग SH-18 भोपाल के भानपुर के अयोध्या बाईपास से प्रारंभ होता है और सांची-सलामतपुर जंक्शन पर NH-146 पर समाप्त होता है। यह सड़क भोपाल और रायसेन जिलों से होकर विदिशा को जोड़ती है।
भोपाल के उपनगरीय इलाकों भानपुर, चोपड़ाकला, सूखी सेवनियां, डोब, बालमपुर से होते हुए यह रोड दीवानगंज और सलामतपुर जैसे शहरों को भी जोड़ती है। नई 4 लेन परियोजना की कुल लंबाई 44.80 किमी रहेगी जिससे तीनों जिलों में आनेजानेवालों की खासी सुविधा हो जाएगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में चौड़ी होगी तीन जिलों को जोड़नेवाली सड़क, 4 लेन को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो