IRCTC की वेबसाइट बंद, एक घंटे तक बुकिंग, कैंसिलेशन सब कुछ बंद
irctc down: भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पा रहा है। उनका बुकिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी ही ठप्प हो गई है। सुबह तत्काल बुकिंग विंडो खुलते ही आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया।
irctc down: मध्यप्रदेश के यात्री अचानक आईआरसीटीसी की वेबसाइट बंद होने से परेशान हो गए। सोमवार को सुबह जब वे लागिन कर रहे थे तो वेबसाइट ही नहीं ओपन हो रही थी। इस दौरान टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग, कैंसिलेशन, तत्काल टिकट की बंद हो गई। इसके पीछे मेंटेनेंस बताया जा रहा है। इधर, वेबसाइट ठप होने के बाद भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट विंडो पर भीड़ लगने लगी।
भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पा रहा है। उनका बुकिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी ही ठप्प हो गई है। सुबह तत्काल बुकिंग विंडो खुलते ही आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया। हालांकि इसके पीछे मेंटेनेंस कारण बताया गया है। एक घंटे तक यह स्थिति बनी रहने को कहा गया है। इस दौरान मध्यप्रदेश से यात्रा करने वाले कई यात्री तत्काल टिकिट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में छुट्टियों के टिकट करने वाले यात्री भी परेशान हो रहे हैं। वेबसाइट बंद होने की वजह से कई यात्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और भोपाल रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर विंडो टिकट करवाने पहुंच गए। काफी देर तक यात्री लाइन में परेशान होते देखे गए।
जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी शिकायत की तो आईआरसीटीसी (Train Ticket Booking Online) की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जरूर मैसेज में लिखा गया है कि मेंटेनेंस वर्क की वजह से एक घंटे तक ई टिकिटिंग की सेवा बंद रहेगी। वहीं टिकट कैंसिलेशन, टीडीआर फाइल करने के लिए लोगों को कस्टमेर केयर नंबर पर फोन करने और ईमेल करने को कहा गया है। भोपाल के गोविंदपुरा में रहने वाले यात्री सतीश शर्मा को हरियाणा के रेवाड़ी के लिए तत्काल टिकिट बुकिंग करना था, लेकिन वे टिकट बुक नहीं कर पाए। अब उन्हें अन्य विकल्प तलाश करना पड़ रहे हैं।
हर दिन रात में होता है मेंटेनेंस
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर दिन रात में मेंटेनेंस होता है। ऐसे में सुबह अचानक इस संदेश को देख यात्री हैरान रह गए थे। भोपाल के संतोष नायडू ने कहा कि जब रात में मेंटेनेंस के लिए एक घंटा वेबसाइट बंद रहती है तो दिन में वो भी वर्किंग अवर्स में मेंटेनेंस क्या क्या लाजिक है।
कहीं साइबर अटैक तो नहीं
सुबह मेंटेनेंस का कारण यात्री समझ नहीं पा रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि कहीं साइबर अटैक तो नहीं। क्योंकि सुबह 10 बजे एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है। वहीं 11 बजे से नान एसी की बुकिंग होती है। यह दोनों ही बुकिंग नहीं हो पा रही है।
Hindi News / Bhopal / IRCTC की वेबसाइट बंद, एक घंटे तक बुकिंग, कैंसिलेशन सब कुछ बंद