रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में भोपाल और रानी कलमापति से हर ट्रिप पर 400 से अधिक यात्री सफर करते हैं। इसमें स्लीपर व एसी के अलावा जनरल के भी पैसेंजर्स होते हैं। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या टेलीफोन नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति पता कर सकते हैं। वहीं निरस्त होने वाले यात्रियों को नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा।