scriptपुरी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त- आरकेएमपी और भोपाल से चढ़ते हैं 400 से अधिक यात्री, किया जाना है मेंटेनेंस वर्क | train at rkmp | Patrika News
भोपाल

पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त- आरकेएमपी और भोपाल से चढ़ते हैं 400 से अधिक यात्री, किया जाना है मेंटेनेंस वर्क

अगर आप पुरी-जोधपुर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस के से सफर करने वाले हैं तो जान लीजिए यह ट्रेने रेलवे ने 11 व 14 अक्टूबर को निरस्त की है, क्योंकि आमगांव स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य किया जाना है।

भोपालOct 05, 2023 / 09:10 pm

हर्ष पचौरी

railways.jpg
अगर आप पुरी-जोधपुर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस के से सफर करने वाले हैं तो जान लीजिए यह ट्रेने रेलवे ने 11 व 14 अक्टूबर को निरस्त की है, क्योंकि आमगांव स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन का काम किया जाना है। जिसको लेकर आमगांव स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
आरकेएमी और भोपाल से चढ़ते 400 यात्री
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में भोपाल और रानी कलमापति से हर ट्रिप पर 400 से अधिक यात्री सफर करते हैं। इसमें स्लीपर व एसी के अलावा जनरल के भी पैसेंजर्स होते हैं। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या टेलीफोन नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति पता कर सकते हैं। वहीं निरस्त होने वाले यात्रियों को नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त- आरकेएमपी और भोपाल से चढ़ते हैं 400 से अधिक यात्री, किया जाना है मेंटेनेंस वर्क

ट्रेंडिंग वीडियो