मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतर दर्ज की गई है। आज पेट्रोल के दाम 77.72 पैसे प्रति लीटर दर्ज किये गए हैं। इसी अवधि में प्रदेश स्तर पर डीजल ( diesel ) के दामों में 07 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी आई है। आज मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत 69.07 पैसे प्रति लीटर है। हालांकि, शहरों के दामों पर नज़र डालें तो यहां थोड़ा अलग तरह का उतार चढ़ाव रहा।
पढ़ें ये खास खबर- cyber crime frauds : फोन पर कभी ना दें ये जानकारी, हो सकता है Fake call, इस तरह रहें सतर्क
(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम बढ़कर 77.07 पैसे हो गए हैं। कल से लेकर आज तक इसमें 12 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दामों में भी गिरावट आई। शहर के पेट्रोल टेंकों पर आज डीज़ल के दाम 68.49 पैसे प्रति लीटर है। जो इसी अवधि में 08 पैसे बढ़े हैं। जानकारों का मानना है कि, रुपये की कीमत में आ रहे उतार चढ़ाव के चलते कच्चे तेल की कीमतों में भी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- Weight loss : तेज़ी से वज़न घटाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज़ ही ज़रूरी नहीं, इन खास बातों का भी रखना होगा ध्यान
(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम
नोटः याद रखें कि, किसी भी शहर के टेंक पर पेट्रोल-डीजल की कीमत एक समान नहीं हो सकती। कारण ये है कि, हमारी ओर से शहर के दाम बताए गए हैं। लेकिन, अलग अलग पेट्रोल टेंक पर पेट्रोल या डीज़ल पहुंचाने में अलग अलग ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है, इसलिए हर टेंक पर प्रति लीटर के चार्ज में 2-4 पैसे अंतर होगा।