script  UPDATE : दिग्विजय से 5:30 घंटे हुई पूछताछ, कंट्रोल रूम से पीसीसी पहुंचे | Today Digvijay Will Make Statements To Police Station | Patrika News
भोपाल

  UPDATE : दिग्विजय से 5:30 घंटे हुई पूछताछ, कंट्रोल रूम से पीसीसी पहुंचे

जहांगीराबाद पुलिस और एसआईअी ने बंद कमरे में की पूछताछ, आगे क्या होगा, ये अब तक स्पष्ट नहीं

भोपालOct 15, 2015 / 04:34 pm

हितेश शर्मा

Digvijay singh

Digvijay singh

भोपाल। आखिर साढ़े पांच घंटे बाद दिग्विजय सिंह कंट्रोल रूम से बाहर निकल आए। विधानसभा सचिवालय में हुई फर्जी नियुक्ति के मामले में सुबह 11 बजे से जहांगीराबाद पुलिस और एसआईटी उनसे बंद कमरे में पूछताछ कर रही थी। कंट्रोल रूम से बाहर निकलते ही दिग्विजय अपने समर्थकों से मिले, फिर अपने बेटे और विधायक जयवद्र्धन सिंह के साथ गाड़ी में बैठकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के लिए चले गए।

वहीं दूसरी ओर दिग्विजय के समर्थक कंट्रोल रूम के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ यादव व कांतिलाल भूरिया सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम को छावनी में तबदील कर दिया गया है। फिलहाल एसआईटी बंद कमरे में सिंह से पूछताछ कर रही है।


29 सितंबर को दिग्विजय के वकील अजय गुप्ता ने आवेदन सीएसपी को दिया था। जिसमें बेटी के इलाज के लिए सिंह के अमेरिका में होने का जिक्र किया गया था। पत्र में अनुरोध किया गया था कि बयान के लिए 11 अक्टूबर के बाद की कोई तारीख तय की जाए।

सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार से उनकी लड़ाई व्यक्तिगत है। पार्टी में किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं गुरुवार को बयान दर्ज कराने जाऊंगा, जिसे आना है आए। दिग्विजय ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान विधानसभा में कोई भी भर्ती अनियमित नहीं हुई। उनके फैसले में पूरी कैबिनेट की सहमति थी।

Hindi News / Bhopal /   UPDATE : दिग्विजय से 5:30 घंटे हुई पूछताछ, कंट्रोल रूम से पीसीसी पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो