script400 रुपए में 1914 किलोमीटर दौड़ेगी ये ट्रेन, 30 शहरों के यात्री कर सकेंगे सफर | This train will run 1914 km in 400 rupees ticket | Patrika News
भोपाल

400 रुपए में 1914 किलोमीटर दौड़ेगी ये ट्रेन, 30 शहरों के यात्री कर सकेंगे सफर

रेलवे द्वारा मध्यप्रदेश से स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है, ये ट्रेन महज डेढ़ दिन में 1914 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

भोपालMay 30, 2022 / 09:43 am

Subodh Tripathi

400 रुपए में 1914 किलोमीटर दौड़ेगी ये ट्रेन, 30 शहरों के यात्री कर सकेंगे सफर

400 रुपए में 1914 किलोमीटर दौड़ेगी ये ट्रेन, 30 शहरों के यात्री कर सकेंगे सफर

भोपाल. रेलवे द्वारा मध्यप्रदेश से स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है, ये ट्रेन महज डेढ़ दिन में 1914 किलोमीटर का सफर तय करेगी, इस ट्रेन से सफर करने पर यात्रियों को रानी कमलापति स्टेशन से कामाख्या स्टेशन तक महज 400 रुपए ही किराया लगेगा, अगर वे अन्य स्टेशन से किसी दूसरे स्टेशन तक आवाजाही करते हैं, तो उनका उसी अनुसार किराया लगेगा, ये ट्रेन मध्यप्रदेश चलकर कामाख्या तक पहुंचने में करीब 30 स्टेशनों पर रूकेगी, जहां से यात्री आसानी से सफर कर सकते हैं।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कामाख्या के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी। इसकी शुरुआत दो जून से होगी। यह दो जुलाई तक चलेगी। ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर ठहराव लेगी।

-ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल दो से 30 जून तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर शाम 4.28 बजे होशंगाबाद शाम 5.05 बजे इटारसी और तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 01664 कामाख्या रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चार जून से दो जुलाई तक प्रति शनिवार को कामाख्या स्टेशन से तड़के 7.35 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 2.40 बजे इटारसी, दोपहर 3.08 बजे होशंगाबाद और 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

-इस ट्रेन में एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार, एक एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने घोषित किए राज्यसभा उम्मीद्वारों के नाम, देखें लिस्ट

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 से 22 जून तक (12 ट्रिप) व 14814 12 से 23 जून तक (12 ट्रिप) निरस्त रहेगी। पटरी जोडऩे व ट्रैक से जुड़े अन्य सुधार कार्यों के चलते यह निर्णय लिया है। ये काम उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खंड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के बीच होंगे। भोपाल-बिलासपुर, रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस व बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्स. समेत अप-डाउन की आठ ट्रेनों को निरस्त रखने की अवधि बढ़ाई हैै।

Hindi News/ Bhopal / 400 रुपए में 1914 किलोमीटर दौड़ेगी ये ट्रेन, 30 शहरों के यात्री कर सकेंगे सफर

ट्रेंडिंग वीडियो