scriptmp budget 2024: मोहन सरकार का पहला बजट पेश, जानें बजट की 5 बड़ी बातें | MP Budget 2024 first and Interim Budget presented know 5 big things of Madhya pradesh Budget | Patrika News
भोपाल

mp budget 2024: मोहन सरकार का पहला बजट पेश, जानें बजट की 5 बड़ी बातें

mp budget 2024: मध्य प्रदेश विधान सभा में सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अपना पहला और पूर्ण बजट किया पेश

भोपालJul 03, 2024 / 12:46 pm

Sanjana Kumar

MP Budget 2024
MP Budget 2024: मध्य प्रदेश विधान सभा में सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अपना पहला और पूर्ण बजट पेश किया। एमपी के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सदन में बजट प्रस्तुत किया। बता दें कि इस बार एमपी का बजट 2024-25 16 फीसद तक बढ़ा है। आप भी जानें देश की दिल के बजट की ये खास बातें

MP Budget 2024 की 5 बड़ी बातें

1- जनता पर कोई नया टैक्स नहीं- एमपी की मोहन सरकार ने प्रदेश की जनता का खास ख्याल रखते हुए उन पर कोई नया कर नहीं लादा है। इसकी आप खुसी मना सकते हैं।
2- रिटायरमेंट पर तुरंत होगा भुगतान

3- तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ का बजट

4- 3 नए मेडिकल कॉलेज इसी साल होंगे शुरू, वहीं प्रदेश में 22 नए आईटीआई कॉलेज शुरू किए जाएंगे। 5000 से ज्यादा सीटें बढ़ेगी।
5- कृषि को लाभ का क्षेत्र बनाने के साथ ही किसानों को बिना ब्याज पर मिलेगा लोन

बता दें कि बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने गृह विभाग के लिए 11,292 करोड़, पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ और पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती होने की बात कही है। वहीं पांच जिलों में आयुर्वेद अस्पताल खोलने की घोषणा भी की है।

Hindi News / Bhopal / mp budget 2024: मोहन सरकार का पहला बजट पेश, जानें बजट की 5 बड़ी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो