scriptदोस्तों को बनाना है April Fool तो करें इन Apps का इस्तेमाल | These Apps to use on april fools day | Patrika News
भोपाल

दोस्तों को बनाना है April Fool तो करें इन Apps का इस्तेमाल

1 अप्रैल यानी अक्ल दौडाकर दोस्तों को बेवकूफ बनाने के तरकीबें ढूंढने का दिन। 

भोपालMar 31, 2016 / 12:30 pm

Nitesh Tripathi

april fool history,ideas,images,quotes,april fool

april fool history,ideas,images,quotes,april fool days meanings


भोपाल। 1 अप्रैल यानी अक्ल दौडाकर दोस्तों को बेवकूफ बनाने के तरकीबें ढूंढने का दिन। आज जब यूं कहें कि दुनिया मोबाइल में सिमट कर रह गई है तो आपको भी परेशान होने की जरुरत नहीं। अपने स्मार्टफोन से आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके आप दोस्तों को बेवकूफ बना सकते हैं।

Ultra Voice Changer
इस ऐप की मदद से आप आवाज बदलकर बात कर सकते हैं। लड़का- लड़की या किसी की भी आवाज में बात कर सकते हैं।


Lie Detector
इस ऐप की मदद से आप लोगों को ये यकीन दिला सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में वाकई लाई-डिटेक्टर मौजूद है।

Fake Call & SMS
अपने दोस्तों को बेवकूफ बनाने के आप The Fake Call & SMS ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप फेक SMS और कॉल कर सकते हैं।


Dude, your car! 
एक प्रैंक ऐप है जिसकी मदद से कार की फोटो अपलोड करने पर उसे फोटोशॉप इफेक्ट्स की मदद से एडिट किया जा सकता है।


Hindi News / Bhopal / दोस्तों को बनाना है April Fool तो करें इन Apps का इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो