scriptBhopal News: कृपया ध्यान दें, आज से भोपाल के ये 3 रास्ते बंद, 9 अगस्त तक यहां जानें से बचें | These 3 roads of Bhopal are closed from 14 July to 9 august due to metro project work | Patrika News
भोपाल

Bhopal News: कृपया ध्यान दें, आज से भोपाल के ये 3 रास्ते बंद, 9 अगस्त तक यहां जानें से बचें

Bhopal News: राजधानी भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के तहत अब पुल बोगदा के पास मेट्रो स्टेशन का काम शुरू, आज से यहां रूट डायवर्जन की व्यवस्था

भोपालJul 14, 2024 / 03:57 pm

Sanjana Kumar

bhopal news

पुल बोगदा पर शुरू हुआ मेट्रो स्टेशन का काम, इसलिए 9 अगस्त तक बंद रहेंगे ये 3 रूट।

Bhopal News: राजधानी भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के तहत अब पुल बोगदा के पास मेट्रो स्टेशन बनाया जाना है। ऐसे में आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोगदा पुल की ओर आने वाले तीन रास्ते बंद किए जा रहे हैं। ये रास्ते 14 जुलाई 2024 रविवार से 9 अगस्त 2024 तक पूरी तरह बंद रहेंगे। ऐसे में आमजन की सुविधा के तहत इन रास्तों से गुजरने वाले ट्रैफिक का रूट डायवर्ट किया गया है। जानें इस दौरान अगर आपको इस रूट से जाना है तो आप किस रूट से तय करना होगा सफर…
मेट्रो स्टेशन तैयार कर रही कंपनी ने भोपाल ट्रैफिक पुलिस को जानकारी दी है कि 14 जुलाई से 9 अगस्त तक पुल बोगदा के आसपास के तीन रूट बंद रहेंगे। सुरक्षित यातायात के तहत निर्माण कार्य के दौरान ये व्यवस्था बनी रहेगी।

ये रास्ते रहेंगे बंद (Three Routes Closed)

  • जिंसी धर्मकांटा से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक।
  • भारत टाकीज से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक।
  • प्रभात चौराहा से (बोगदा पुल होकर) जिंसी धर्म कांटा तक एवं भारत टाकीज तक।

इन रूट पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक (Traffic Diversion)

  1. प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर भारत टाकीज या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवागमन करने के लिए आप प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा (अशोका गार्डन), 80 फीट रोड-स्टेशन बजरिया तिराहा-भारत टाकीज ओवर ब्रिज-संगम टाकीज तिराहा होकर भारत टाकीज और रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवाजाही कर सकेंगे।


  2. इसी तरह भारत टाकीज अथवा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 से प्रभात चौराहा की ओर आवागमन करने के लिए संगम टाकीज तिराहा-भारत टाकीज ओवर ब्रिज-स्टेशन बजरिया तिराहा-80 फीट रोड-परिहार चौराहा(अशोका गार्डन) से प्रभात चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

हल्के वाहन/दोपहिया वाहनों के लिए ये रहेगी व्यवस्था

1 – मैदा मिल रोड से जिंसी धर्म कांटा होकर भारत टाकीज की ओर आवाजाही करने वाले वाहन मैदा मिल रोड, स्लाटर हाउस, जिंसी धर्म कांटा, जिंसी पुलिस चौकी, नीम वाली सड़क से शिव मंदिर, पुल पातरा से भारत टाकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
2- इसी प्रकार भारत टाकीज से मैदा मिल रोड की ओर आने और जाने के लिए भारत टाकीज, पुल पातरा, शिव मंदिर, नीम वाली सड़क, जिंसी पुलिस चौकी, जिंसी धर्म कांटा, स्लाटर हाउस होकर मैदा मिल की ओर आवाजाही कर सकेंगे।
ये भी पढे़ं:

Hindi News/ Bhopal / Bhopal News: कृपया ध्यान दें, आज से भोपाल के ये 3 रास्ते बंद, 9 अगस्त तक यहां जानें से बचें

ट्रेंडिंग वीडियो