scriptस्टील से बने सामान को खाने की लगी थी लत, निगला लिया 5 इंच का चाकू, किया गया ऑपरेशन | There was an addiction to eating items made of steel | Patrika News
भोपाल

स्टील से बने सामान को खाने की लगी थी लत, निगला लिया 5 इंच का चाकू, किया गया ऑपरेशन

– आहार नली में हार्ट की ब्लड वैसल के पास फंसा- एम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला

भोपालFeb 04, 2021 / 12:04 pm

Astha Awasthi

knief.png

steel

भोपाल। आपने कभी सुना कि कोई व्यक्ति लोहा और स्टील से बने सामान को खा सकता है, जी हां छतरपुर का 32 वर्षीय राकेश ऐसा करता है। राकेश के परिवार का कहना है कि आज से ढाई साल पहले उन्हें इस बात का पता लगा था कि राकेश पैन की रिफिल, चाकू सहित दूसरी मेटल से बने सामान को खा लेता है। कुछ समय पहले ही पेट दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनोग्राफी में उसके पेट में चम्मच और सेफ्टी पिन होने का खुलासा हुआ।

वहीं अब बीती 23 – 24 जनवरी को राकेश ने 5 इंच लंबा और 3 सेंटीमीटर चौड़ा चाकू खा लिया। जिसके बाद राकेश को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। जब परिजनों ने अस्पताल में दिखाया तो उसका ऑपरेशन किया गया। बता दें कि एम्स में 26 जनवरी को राकेश भर्ती हुआ था। उन्हें गले में दर्द और खाना निगलने में तकलीफ होने के कारण छतरपुर जिला अस्पताल से रैफर किया गया था।

doctor.jpg

 

इमरजेंसी में ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने मरीज की आहार नली का एक्सरे कराया। इसमें करीब पांच इंच लंबा नुकीला चाकू फंसा होने का खुलासा हुआ। साथ ही पेन की छह इंच लंबी रिफिल भी फंसी हुई थी। इमरजेंसी में मरीज की एंडोस्कोपी कर आहार नली में फंसी रिफिल और चाकू को निकाला गया।

डॉक्टरों का कहना है रि एंडोस्कोपी से निकालने पर नली में जख्म होने और चाकू के एंडोस्कोपी से फिसलने पर उसके पेट की ओर जाने का खतरा था। चाकू नली में जहां फंसा था, उसी के नजदीक हार्ट से निकलने वाली ब्लड वैसल थी। चाकू निकालने पर इसके कटने का खतरा था, जिससे मरीज की जान जा सकती थी। इस दौरान एंडोस्कोपी की मदद से पहले चाकू की पोजिशन लेकर, आहार नली में चीरा लगाया और चाकू निकाल लिया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z2uml

Hindi News / Bhopal / स्टील से बने सामान को खाने की लगी थी लत, निगला लिया 5 इंच का चाकू, किया गया ऑपरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो