scriptKOLAR: में होगी सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता  | The greatest matki phod contest in Kolar | Patrika News
भोपाल

KOLAR: में होगी सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता 

Biggest competition: पत्रिका और कोलार हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य आयोजन की तैयारी…।

भोपालAug 26, 2015 / 11:10 am

मनीष गीते

The biggest competition in Bhopal

The biggest competition in Bhopal

भोपाल। कोलार हिन्दू उत्सव समिति और ‘पत्रिका’ के तत्वावधान में कोलार में प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

यह आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर चार सितंबर को शाम सात बजे कोलार स्थित मंदाकिनी मैदान में होगा। भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। 

इसमें सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी समिति के सदस्यों से आयोजन की तैयारियों को लेकर जरूरी चर्चा की। 

समिति के सचिव रविंद्र यति ने बताया कि ‘पत्रिका’ और विक्रमादित्य कॉलेज के सहयोग से इस वर्ष समिति द्वारा मप्र की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर किया जा रहा है। इसमें प्रदेश एवं देश के विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

यती के अनुसार समिति का यह प्रयास होगा कि कोलार हिन्दू उत्सव समिति के अन्य आयोजनों की तरह ही यह आयोजन भी प्रदेश के सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय का प्रारंभ कर सके। 

बैठक में मुरारी शर्मा, अरुण गोस्वामी, आदित्य नरोलिया, महेश मीना, सतीश वर्मा, राजीव शर्मा, अखिलेश शुक्ला, राजीव दीक्षित, प्रकाश वर्मा, हरीश यादव, राहुल श्रीवास्तव, सीताराम मीना, अशोक मीना, गृजेश कटारे, प्रताप सिंह चावला, शिव जडिय़ा, प्रमोद शर्मा, राकेश शर्मा, महेशचंद्र भटनागर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Hindi News / Bhopal / KOLAR: में होगी सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता 

ट्रेंडिंग वीडियो