scriptआपका बच्चा सोशल मीडिया पर फोटो डाल रहा तो ध्यान दें ! हो सकता है बड़ी ब्लैकमेलिंग का शिकार | Teenagers are falling prey to blackmailing on social media | Patrika News
भोपाल

आपका बच्चा सोशल मीडिया पर फोटो डाल रहा तो ध्यान दें ! हो सकता है बड़ी ब्लैकमेलिंग का शिकार

– सोशल मीडिया पर ब्लैक मेलिंग का शिकार हो रहे हैं टीनएजर- cyber crime साइबर एक्सपर्ट के पास पहुंच रहे मामले

भोपालJun 04, 2023 / 12:18 pm

Astha Awasthi

gettyimages-1467438291-170667a.jpg

social media

भोपाल। सोशल मीडिया पर स्टाइलिश फोटो खींचना और उसे अपने सीक्रेट एकाउंट पर अपलोड करना एक ट्रेंड बन गया है। टीनएजर्स इसमें खास एक्टिव हैं। लेकिन यह आदत उन्हें बड़ी परेशानी में डाल सकती है। चाइल्ड लाइन और साइबर एक्सपर्ट के पास लगातार ऐसी शिकायतें पहुंच रही हैं, जिनमें टीनएजर की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ में इरादा ब्लैकमेलिंग का होता है तो कुछ में बदला और बदनाम करने की नियत। कई मामलों में बच्चे फोन कर शिकायत करते हैं तो कई में पेरेंट्स शिकायत कर रहे हैं।

किया ब्लैकमेल

रिश्तेदार की शादी में गई कोहेफिजा थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी से कजिन ने बहाने से मोबाइल मांगा। मोबाइल हैक कर उसकी डिटेल्स के आधार पर ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगा। घर से पैसे चोरी होने लगे तो मां को शंका हुई। खुलासा हुआ कि पैसों की खातिर कॉलेज पढ़ रहे भाई ने बहन को ब्लैकमेल करना शुरू किया था। चाइल्ड लाइन ने किशोरी की काउंसलिंग की।

मोबाइल का हो रहा गलत प्रयोग

हर माह 7-8 केस आते हैं। अधिकांश में पेरेंट्स बिना आधिकारिक शिकायत मदद चाहते हैं। स्टाइलिश फोटो शूट या सेल्फी के लिए क्रेजी किशोर अक्सर दूसरों का फोन प्रयोग करते हैं। सोशल मीडिया पर भी निजी फोटो अपलोड होती हैं। इनका कुछ लोग गलत प्रयोग करते हैं। बच्चों की पार्टी फोटो का भी मिसयूज होता है। लड़के भी इसका शिकार हैं।

Hindi News / Bhopal / आपका बच्चा सोशल मीडिया पर फोटो डाल रहा तो ध्यान दें ! हो सकता है बड़ी ब्लैकमेलिंग का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो