scriptभोपाल की तमन्ना कुरैशी बनी मिसेज मध्यप्रदेश, मिसेज पॉपुलर बॉडी का भी खिताब किया अपने नाम | Tamanna Qureshi from Bhopal became Mrs. Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

भोपाल की तमन्ना कुरैशी बनी मिसेज मध्यप्रदेश, मिसेज पॉपुलर बॉडी का भी खिताब किया अपने नाम

मध्य प्रदेश की तमन्ना कुरैशी ने मिसेज मध्य प्रदेश (गोल्ड कैटेगरी) का ताज अपने नाम कर लिया।इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से तमन्ना ने सबको पीछे छोड़ते हुए या खिताब जीता।

भोपालAug 02, 2022 / 06:57 pm

Shubhendra Dwivedi

02_08_2022-tamanna_qureshi_25_202282_82952.png

भोपाल. मध्य प्रदेश की तमन्ना कुरैशी ने मिसेज मध्य प्रदेश (गोल्ड कैटेगरी) का ताज अपने नाम कर लिया। भोपाल में हुए इस ब्यूटी कंपटीशन में तमन्ना कुरैशी को मिसेज मध्य प्रदेश के ताज के साथ-साथ मिसेज पॉपुलर बॉडी के खिताब से भी नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से तमन्ना ने सबको पीछे छोड़ते हुए या खिताब जीता। पेशे से शिक्षिका रही तमन्ना में प्रदेश भर से आई प्रतिभागियों को तगड़ा टक्कर दी।

तमन्ना कुरैशी का जन्म नाइजीरिया में हुआ था। जन्म के बाद वह भारत आ गई थी। यहां उन्होंने बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद इंटरनेशनल बि लेवल पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। 2004 में शादी हो जाने के बाद वह अपने पति के साथ दुबई शिफ्ट हो गई थी। वहां से 2018 में वापस भारत आई और भोपाल के कोहेफिजा में रहने लगी। दुबई में 14 साल शिक्षिका के रूप में काम करने के बाद अबू धाबी और दुबई के इंटरनेशनल किंडर गार्डन स्कूल में बच्चों को पढ़ाया। वर्तमान में वह दो बच्चों की मां हैं।जनेस में मास्टर्स किया जिसमें वह यूनिवर्सिटी टॉपर रही‌। पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने स्विमिंग में भी नेशनल

जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता फराह अनवर द्वारा आयोजित की गई थी। इसके डायरेक्टर शहाना असद थे। इस प्रतियोगिता में कई राउंड का कंपटीशन चला था। इसमें ट्रेडिशन ड्रेस, गाउन राउंड, ब्लैक गाउन राउंड आदि तरह की प्रतियोगिताएं शामिल थी। इस प्रतियोगिता में मिसेज मध्य प्रदेश के साथ-साथ मिस्टर मध्य प्रदेश को भी चुना जाना था ,जिसके लिए प्रदेश भर से पुरुषों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के जज आदिति गोवित्रीकर रहीं,जो 2001 में मिसेज मध्यप्रदेश रह चुकी हैं।इस कार्यक्रम को होस्ट करने वाले टीवी के फेमस एक्टर अमन वर्मा थे। प्रतियोगिता को देखने के लिए पूरे प्रदेश से काफी लोग भी जुटे हुए थे।

Hindi News / Bhopal / भोपाल की तमन्ना कुरैशी बनी मिसेज मध्यप्रदेश, मिसेज पॉपुलर बॉडी का भी खिताब किया अपने नाम

ट्रेंडिंग वीडियो