विद्युत वितरण कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करेगें, तो अधिकतम 20 रुपये और न्यूनतम 5 रुपये छूट दी जाएगी। इस छूट का लाभ उच्चदाब उपभोक्ता को भी ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने पर मिलेगा, उनको अधिकतम एक हजार तक छूट दी जाएगी।
इस तरह करें भुगतान
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। बिजली का बिल 50 से अधिक बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा भुगतान की सुविधा एमपी ऑनलाइन, नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, यूपीआई, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, आदि से किया जा सकता है। असके साथ ही कम्पनी की वेबसाइट www.portal.mpcz.in के माध्यम से भी सीधे भुगतान हो सकता है।
कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि “मध्य क्षेत्र वियुत वितरण कंपनी ने निम्नदाब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऑनल्राईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्रास कर सकते हैं। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल्र का भुगतान कर अधिकतम एक
हजार रूपये की छूट प्रास कर सकते हैं।”