सौरभ शर्मा केस में ED टीम को मिली RTO की 10 सील, बहीखाते ने खोले राज, भोपाल से ‘वसूली का धंधा’
Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा केस में हर दिन नए खुलासे सभी को चौंका रहे हैं। 15 घंटे चली ईडी की छापेमारी की कार्रवाई में टीम को आरटीओ की कई सील मिलीं, नोट गिनने की मशीन, 9 एटीएम कार्ड, कम्प्यूटर, एक रजिस्टर में सैकड़ों गाड़ियों के नाम और बहिखाते में करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब मिला है, सौरभ के मामले को लेकर मध्यप्रदेश की सियासी गलियों में भी हलचल मची हुई है।
Saurabh Sharma Case: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के 8 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सर्चिंग के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। लोकायुक्त की सील तोड़कर ईडी ने सौरभ के अरेरा कॉलोनी स्थित दफ्तर में सबसे ज्यादा देर 15 घंटे सर्चिंग की। इस दौरान कई कंपनी, संस्थानों व आरटीओ की 10 सील मिली। बहीखाता भी मिला। इसमें सैकड़ों गाडिय़ों के नंबर और दो पेज में ही पेट्रोल-डीजल के 50 लाख रुपए का हिसाब-किताब लिखा है।
आरटीओ की सील और गाड़ियों के नंबर से साफ है कि सौरभ यहीं से परिवहन विभाग के वसूली का कारोबार चलाता था। उसने अपने स्कूल के नाम पर बना रखे ऑफिस में कॉर्पोरेट दफ्तरों की तरह ही रोज के कामकाज का ब्योरा लिखता था। वाइट बोर्ड पर ईडी को रोज के लेन-देन का हिसाब, फोन और ठेके से जुड़े काम का हिसाब मिला है। ईडी को उसके दफ्तर से नोट गिनने की मशीन, 9 एटीएम कार्ड, चेकबुक, कम्प्यूटर, लैपटॉप मिला है।
सौरभ की मां बोली… बेटे की जान को खतरा
सौरभ के अरेरा कॉलोनी स्थित घर में मां उमा शर्मा ने बताया, मैं हृदय रोगी हूं। मामले में इतना हाईप्रोफाइल बना दिया कि मैं डॉक्टर के यहां भी नहीं जा पा रही हूं। बेटे की जान को भी खतरा है। सौरभ से आखिरी बार बात के सवाल पर कहा, कई दिनों से सौरभ से बात नहीं हुई। चेतन गौर, शरद जायसवाल को वे जानती हैं।
मंगवाई फोटो कॉपी मशीन, 2000 से ज्यादा पेज ले गई ED टीम
ईडी को कई दस्तावेज मिले। बाहर से फोटो कॉपी मशीन मंगाकर टीम ने 2000 पेज से ज्यादा के दस्तावेज जुटाए। अफसरों ने नोट गिनने मशीन, 9 एटीएम कार्ड, चेकबुक और एक कम्प्यूटर और लैपटॉप का आइटी एक्सपर्ट से टीम से परीक्षण कराया। टीम कम्प्यूटर का हार्डडिस्क साथ ले गई।
ईडी ने ‘राजस्व’ से मांगे पेपर, आयकर से पूछा- रोहित ने कितना टैक्स भरा
जबलपुर. सौरभ शर्मा के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी के ठिकाने की जांच ईडी ने पूरी कर ली। टीम निवेश से जुड़े दस्तावेज, हार्डडिस्क व रोहित का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए ले गई। रोहित के शास्त्री नगर स्थित घर पर ईडी ने शुक्रवार को दबिश दी थी। ईडी ने रोहित की संपत्ति की जानकारी के लिए राजस्व विभाग से दस्तावेज मांगे हैं। आयकर विभाग ने पूछा है कि रोहित ने कब कितना टैक्स दिया।
आयकर ने चेतन से की दो घंटे पूछताछ
सौरभ के दोस्त चेतन गौर से शनिवार को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्तियों पर 2 घंटे पूछताछ की, बयान लिए गए। सौरभ के पकड़ में आने से पहले विभाग चेतन के बयान रिकॉर्ड पर लेना चाहता है ताकि मुकर न सके। चेतन सौरभ के कारोबार का हिसाब-किताब रखता था।
सियासत पर लगे दाग
पिछोर (शिवपुरी). पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई को लेकर आरोप लगाया है कि मेरे से पहले जो कांग्रेस विधायक थे, वे इस अवैध संपत्ति के बड़े हिस्सेदार हैं। लोधी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, सौरभ के पिता जब डॉक्टर थे तो उसकी अनुकंपा नियुक्ति परिवहन विभाग में कैसे हो गई? इस भ्रष्टाचार में छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े पकड़े गए हैं। अभी मगरमच्छों व अजगरों का पकड़ा जाना बाकी है। बता दें पिछोर में लोधी से पहले कांग्रेस के केपी सिंह विधायक थे। आखिरी चुनाव पिछोर छोड़ शिवपुरी से लड़े, भाजपा के देवेंद्र जैन से हारे।
केपी बोले- ऐसे झूठे आरोपों पर कुछ नहीं कहना चाहता
सवाल: भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं? केपी सिंह: ऐसे झूठे आरोपों पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता।
सवाल: आपके ऊपर यह भी आरोप लगाए गए हैं कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां जो संपत्तियां मिलीं, वह आपकी हैं? केपी सिंह: पहले भी कह चुका हूं कि मैं झूठे आरोपों पर कुछ नहीं कहना चाहता।