मंत्री आरिफ अकील ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रवि वर्मा को एक ही अस्पताल में लम्बे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को बदलने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि गैस राहत के किसी भी अस्पताल से अगर कोई मरीज को हमीदिया या कमला नेहरू अस्पताल रिफर किया जाता है, तो उसे अस्पताल की एम्बुलेंस के जरिये ही भेजा जाए।
नगर परिषद पिपलरांवा और टोंकखुर्द में प्रशासक नियुक्त
राज्य शासन द्वारा देवास जिले की नगर परिषद पिपलरांवा और टोंकखुर्द की परिषद का कार्यकाल समाप्त हो जाने और नयी परिषद का गठन नहीं होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिपलरांवा को नगर परिषद पिपलरांवा का प्रशासक, प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील टोंकखुर्द के तहसीलदार को नगर परिषद टोंकखुर्द का प्रशासक-प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशासक नवीन परिषद के गठन तक अथवा अन्य आदेश तक के लिये नियुक्त किये गए हैं।