scriptफ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए 4 महीने पहले शुरू किया फेसबुक ग्रुप, 5 शहरों के लिए मिली फ्लाइट, अभियान जारी है… | support bhopal for air connectivity | Patrika News
भोपाल

फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए 4 महीने पहले शुरू किया फेसबुक ग्रुप, 5 शहरों के लिए मिली फ्लाइट, अभियान जारी है…

27 लोगों के साथ शुरु हुए सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी ग्रुप में अब हैं 60 हजार से अधिक मेंबर्स

भोपालDec 07, 2018 / 01:02 pm

विकास वर्मा

support bhopal for air connectivity

support bhopal for air connectivity

भोपाल। सोशल मीडिया को अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो क्या कुछ संभव नहीं है। इसके कई उदाहरण हम सब देख चुके हैं लेकिन ताजा उदाहरण है फेसबुक पर महज 4 महीने पहले बना ‘सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी ग्रुप’। इस ग्रुप को बनाने का उद्देश्य था कि भोपाल से विभिन्न शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी हो और मौजूदा शहरों के लिए फ्लाइट की संख्या भी बढ़े। इस कॉज के लिए शुरू हुआ यह ग्रुप महज 27 लोगों के साथ शुरु हुआ था, वर्तमान में इस गु्रप में 60 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।

सबसे अहम बात यह है कि इस ग्रुप के अभियान के चलते ही भोपाल शहर जनवरी 2019 से अहमदाबाद, जयपुर, शिरडी, हैदराबाद और नासिक से जुड़ जाएगा। 4 महीने में ही इस अभियान का असर दिखना शुरू हो गया है। अब गु्रप मेंबर्स दिल्ली, मुम्बई के लिए डे फ्लाइट और पुणे, कोलकाता व पटना के के लिए डायरेक्टर या कनेक्टिंग फ्लाइट की डिमांड कर रहे हैं।

ग्रुप को-ऑर्डिनेटर प्राची बलुआपुरी समेत मेंबर तुषार कुलकर्णी और सेबस्टियन थॉमस पत्रिका ऑफिस पहुंचे और फेसबुक लाइव सेशन के दौरान इस ग्रुप से जुड़ी बातें और फ्यूचर प्लानिंग शेयर की। प्राची ने कहा कि भोपाल को स्लो सिटी और बाबुओं का शहर कहा जाता है, बाबू होना या सरकारी कर्मचारी होना गलत नहीं है लेकिन अपने अधिकारों के लिए तो आपको ही बोलना पड़ेगा।

 

support bhopal for air connectivity

खुद के लिए मांगने से परहेज क्यों
प्राची बताती हैं कि पहले मैं दिल्ली रहती थी तो आसानी से भोपाल आ जाती थी लेकिन कुछ महीनों पहले मैं बैगलुरू शिफ्ट हो गई तो वहां से भोपाल आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मैंने सोचा कि भोपाल से कनेक्टिविटी क्यों नहीं है, मैंने सोशल मीडिया पर सर्च किया लेकिन इसके लिए कोई आवाज उठाती नहीं दिखी, लिहाजा मैंने यह गु्रप बनाया। धीरे-धीरे लोग जुड़े और कारवां बनता गया। मेरा मानना है कि घर बैठकर सिर्फ सिस्टम को ताने मारने से कुछ नहीं होता है, अपना हक आपको खुद मांगना पड़ता है। किसी सेलेब्रिटी या लीडर के इंतजार में ना रहें, आपको अपना हीरो खुद बनना होगा।

जनवरी से शुरू होगी नए शहरों से कनेक्टिविटी
राजाभोज एयरपोर्ट से स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन नए साल में विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट शुरू कर रहा है। इसके तहत बेंगलुरू, शिरडी, हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट मिलेगी। अन्य एयरलाइन कंपनियां भी भोपाल की ओर रुख करें और बेंगलुरू, पुणे, कोलकाता व पटना के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिले। इसके साथ ही अब चिंता इस बात की भी है कि भोपाल से यात्रियों की संख्या कैसे बढ़ाई जााए। इस अभियान में विभिन्न इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स व फैकल्टी को भी जोडऩे की प्लानिंग है।

 

support bhopal for air connectivity

60 हजार से अधिक मेंबर जुड़े, 25 हजार से ज्यादा ट्वीट
फेसबुक पर सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी ग्रुप से 60 हजार से अधिक मेंबर जुड़ चुके हैं। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सहित एयरलाइन कंपनियों, पीएमओ सहित मप्र के जिम्मेदारों को #bhopalforairconectivity और #flyfrombhopal हैशटैग से टैग कर 32 हजार से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं। इस कैंपेन के तहत किए गए ट्वीट पर राज्य सरकार की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं मिलता लेकिन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर सिविल एविएशन जयंत सिन्हा ट्विटर पर जरूर रिप्लाई करते हैं और कंसर्न व्यक्ति को टैग करते हैं।

support bhopal for air connectivity

कनेक्टिविटी ना होने से 30 फीसदी लोग इंदौर से लेते हैं फ्लाइट
ट्रैवल एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कनेक्टिविटी ना होने के कारण भोपाल व आसपास के क्षेत्र के करीब 30 प्रतिशत लोग इंदौर से फ्लाइट लेते हैं। जनवरी से नई फ्लाइट शुरू हो रही है लिहाजा ग्रुप मेंबर्स लोगों से अपील करेंगे कि वे इंदौर की जगह भोपाल एयरपोर्ट से ही ट्रैवल करना शुरू करें। यात्रियों की संख्या बढऩे से अन्य एयरलाइंस कंपनियां भी भोपाल से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करेंगी।

support bhopal for air connectivity

जनवरी में 5 किमी की अवेयरनेस वॉक
प्राची ने बताया कि भोपाल से एयर कनेक्टिविटी और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए जनवरी में 5 किमी की अवेयरनेस वॉक करने की प्लानिंग है। यह निर्णय सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी ग्रुप, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संचालकों, इंडस्ट्री, सीआईआई और ट्रेवल एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ हाल ही में हुई बैठक में लिया गया। जल्द ही इसकी तारीख और स्थान भी घोषित किया जाएगा। फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से लोगों तक इस बारे में जानकारी पहुंचाई जाएगी।

Hindi News / Bhopal / फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए 4 महीने पहले शुरू किया फेसबुक ग्रुप, 5 शहरों के लिए मिली फ्लाइट, अभियान जारी है…

ट्रेंडिंग वीडियो