भोपाल

चलती जीप पर स्टंटबाजी पड़ी भारी : बदमाश जुबेर मौलाना समेत साथियों पर केस दर्ज, ये वीडियो हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर वाडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब बदमाश जुबेर मौलाना, सन्नी मलिक समेत अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

भोपालDec 12, 2022 / 07:58 pm

Faiz

चलती जीप पर स्टंटबाजी पड़ी भारी : बदमाश जुबेर मौलाना समेत साथियों पर केस दर्ज, ये वीडियो हुआ था वायरल

अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बदमाश जुबेर मोलाना को हालही में अपने साथियों के साथ चलती जीप पर स्टंट करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वाडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब बदमाश जुबेर मौलाना, सन्नी मलिक समेत अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सड़क पर उत्पात मचाने के मामले पर शहर की गांधी नगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 279, 366, 184 मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल, पुलिस स्टंट में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों को भी जब्त करने के लिए तलाश कर रही है।

आपको बता दें कि, एक दिन पहले बदमाश जुबेर मौलाना का चलती जीप पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में बदमाश जुबेर मोलाना अपने साथियों के साथ चलती जीप के बोनट पर खड़े होकर स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहा था। इस दौरान जुबेर मौलाना का साथी बदमाश सन्नी मालिक भी उसके साथ मौजूद था। साथ ही, वायरल वीडियो में एक कार सड़क पर सरपट रिवर्स दौड़ रही थी। पुलिस जांच में वायरल वीडियो गांधी नगर क्षेत्र का पाया गाया, जिसके बाद गांधी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हालांकि, वायरल वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- नशे में टल्ली युवतियों ने सड़क पर मचाया उत्पात, संभालने में पुलिस के भी छूट गए पसीने


लोगों की जान जोखिम डालने का केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के निगरानी बदमाश जुबेर मौलाना पर 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इस बार उसके खिलाफ जीप पर स्टंट करने पर धारा 279, 366, 184 मोटरयान अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि, वो स्टंट में इस्तेमाल की गई गाड़ियों को जब्त करने के लिए तलाश रही है।

 

यह भी पढ़ें- शराब दुकान में डिस्काउंट को लेकर विवाद, लाठी – डंडों से मारपीट का CCTV वायरल

 

बदमाश का ये वीडियो हुआ था वायरल

Hindi News / Bhopal / चलती जीप पर स्टंटबाजी पड़ी भारी : बदमाश जुबेर मौलाना समेत साथियों पर केस दर्ज, ये वीडियो हुआ था वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.