आपको बता दें कि, एक दिन पहले बदमाश जुबेर मौलाना का चलती जीप पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में बदमाश जुबेर मोलाना अपने साथियों के साथ चलती जीप के बोनट पर खड़े होकर स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहा था। इस दौरान जुबेर मौलाना का साथी बदमाश सन्नी मालिक भी उसके साथ मौजूद था। साथ ही, वायरल वीडियो में एक कार सड़क पर सरपट रिवर्स दौड़ रही थी। पुलिस जांच में वायरल वीडियो गांधी नगर क्षेत्र का पाया गाया, जिसके बाद गांधी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हालांकि, वायरल वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- नशे में टल्ली युवतियों ने सड़क पर मचाया उत्पात, संभालने में पुलिस के भी छूट गए पसीने
लोगों की जान जोखिम डालने का केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के निगरानी बदमाश जुबेर मौलाना पर 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इस बार उसके खिलाफ जीप पर स्टंट करने पर धारा 279, 366, 184 मोटरयान अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि, वो स्टंट में इस्तेमाल की गई गाड़ियों को जब्त करने के लिए तलाश रही है।
यह भी पढ़ें- शराब दुकान में डिस्काउंट को लेकर विवाद, लाठी – डंडों से मारपीट का CCTV वायरल
बदमाश का ये वीडियो हुआ था वायरल