दरअसल, बीडी, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैग्नीज, क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं। सरकार ने बीडी, चूना-पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैग्नीज, क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को वित्तीय सहायता योजना में कक्षा पहली से हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति और गणवेश के लिये 1 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 25 हजार रूपए तक की राशि स्वीकृत की जाती है।
यह भी पढ़ें- संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएम शिवराज को लौटाया ‘कोरोना योद्धा अवार्ड’, बोले- सम्मान से पेट नहीं भरता
आवेदन संबंधी समस्या होने पर यहां करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिये ई-मेल wcjab@mp.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों और संस्थाओं द्वारा सत्यापित नहीं किये गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जा सकेगा। आवेदन करने के बाद आवेदनकर्ता की जिम्मेदारी होगी की वो स्वयं अध्ययनरत शिक्षण संस्थान में संपर्क कर आवेदन को ऑनलाइन सत्यापन कराना होगा।
यह भी पढ़ें- इंदौर की वर्षा सिरसिया ने रचा इतिहास, चार दिन में बनाई 6075 स्क्वेयर फीट लंबी रंगोली
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो