scriptनशे के कारोबार पर कड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर, Video | Strict action against drug trade road roller runs over 1.5 crore police destroy liquor see video | Patrika News
भोपाल

नशे के कारोबार पर कड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर, Video

Police Destroy Liquor : डेढ़ करोड़ की शराब पर भोपाल पुलिस ने चलाया रोड रोलर। नष्ट की गई 45 हजार लीटर अवैध शराब। 1 जनवरी 2023 से लेकर 30 सितंबर 2024 के बीच आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई थी शराब।

भोपालDec 07, 2024 / 01:26 pm

Faiz

Police Destroy Liquor
Police Destroy Liquor : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस का ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ के तहत बड़ा एक्शन सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने कड़ी कारर्वाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की शराब पर रोड रोलर फिरवा दिया है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की इस अवैध शराब को आबकारी विभाग ने 1 जनवरी 2023 से लेकर 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त किया था। फिलहाल, पुलिस ने अब उसे नष्ट कर दिया है।
बता दें कि, 45 हजार लीटर कुल शराब को नष्ट करने में पुलिस को करीब 3 घंटे का समय लगे थे। इसमें 6 हजार 408 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब, 6 हजार 602 बल्क लीटर देसी शराब और 4 हजार 997 प्रूफ लीटर शराब थी। शराब के पूरे जखीरे को विभाग के गोदाम से निकालकर नष्ट किया गया है।

पहले 01 करोड़ 30 लाख की शराब पर चला था रोलर

दरअसल, शहर में पकड़ी गई शराब जिला आबकारी विभाग के गोदाम में लंबे समय से रखी थी। जिसके बाद उसे नष्ट करने का निर्णय लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस प्रक्रिया की बकायदा वीडियो ग्राफी भी कराई गई। बता दें कि इससे पहले आबकारी विभाग ने गांधी नगर स्थित गोडाउन में 1 करोड़ 30 लाख रुपए की अवैध शराब पर रोड रोलर चलाया था।

Hindi News / Bhopal / नशे के कारोबार पर कड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर, Video

ट्रेंडिंग वीडियो