scriptस्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे राज्य शिक्षा मंत्री, स्कूल कब खुलेंगे इस पर बनेगी रणनीति | State Education Minister will review School Education Department | Patrika News
भोपाल

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे राज्य शिक्षा मंत्री, स्कूल कब खुलेंगे इस पर बनेगी रणनीति

राज्य मंत्री परमार ने समीक्षा बैठक में विभाग के संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

भोपालDec 13, 2020 / 06:31 pm

Pawan Tiwari

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे राज्य शिक्षा मंत्री,  आगे की रणनीति पर बनेगी चर्चा

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे राज्य शिक्षा मंत्री, आगे की रणनीति पर बनेगी चर्चा

भोपाल. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में विभागीय कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
राज्य मंत्री परमार ने समीक्षा बैठक में विभाग के संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। यह समीक्षा बैठक अपरान्ह 3.30 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी।

राज्य मंत्री परमार समीक्षा बैठक के दौरान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के रोड मैप पर विभागीय कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 8 दिसंबर 2020 को कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रीगणों को प्रत्येक सोमवार अपने-अपने विभागों की बैठक आयोजित कर विभागीय प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए गए थे।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अभी तक स्कूल बंद है। स्कूल कब से खुलेंगे इसको लेकर अभी तक निर्णय नहीं हो सका है। जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश देते हुए कहा था कि पहली से 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y0gv3

Hindi News / Bhopal / स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे राज्य शिक्षा मंत्री, स्कूल कब खुलेंगे इस पर बनेगी रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो