script60 डेड बॉडी पर किया गया Resarch ! मौत के 18 घंटे बाद तक शरीर में जीवित रहते हैं ‘स्पर्म’ | 'Sperm' survives in the body for 18 hours after death | Patrika News
भोपाल

60 डेड बॉडी पर किया गया Resarch ! मौत के 18 घंटे बाद तक शरीर में जीवित रहते हैं ‘स्पर्म’

एम्स में देश के पहले शोध के प्राथमिक चरण के नतीजे….

भोपालJun 04, 2023 / 01:11 pm

Astha Awasthi

gettyimages-824853668-170667a.jpg

Sperm

भोपाल। क्या आप जानते हैं कि ‘स्पर्म’ मौत के 18 घंटे बाद तक शव में जीवित रह सकते हैं। यही नहीं इनके उपयोग से नए जीवन की उत्पत्ति यानि गर्भधारण भी किया जा सकता है। भोपाल एम्स में बीते दो साल से चल रहे महत्वपूर्ण शोध के प्राथमिक चरण के नतीजों में यह सामने आया है। जी हां प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रिजर्वेशन तकनीक सफल होने के बाद इस तकनीक से स्पर्म को लंबे समय तक जीवित और कारगर रखा जा सकता है। इसके लिए स्पर्म बैंक बनाने पर भी योजना हैं।

शोध के नतीजों के साथ समाज में इस बात की स्वीकार्यता की जानकारी लेना भी जरूरी था। इसलिए मृतकों के परिजनों को इस शोध की जानकारी देकर 20 सवाल किए गए। करीब 70 फीसदी लोगों का मानना है कि इस शोध की जरूरत है, इससे कई परिवारों को मदद मिलेगी।

3 साल तक चलेगी रिसर्च

भोपाल एम्स देश का पहला संस्थान है, जहां इस तरह की रिसर्च हो रही है। तीन साल तक चलने वाली इस रिसर्च में मृत शरीर में जीवन की तलाश की जा रही है इसकी रिपोर्ट आईसीएमआर को सौंपी जाएगी। अब तक 60 डेड बॉडी पर रिसर्च किया जा चुका है इनसे मिले नतीजे उत्साहजनक हैं। हालांकि इसे फाइनल फाइंडिंग्स नहीं माना जा सकता। रिसर्च में कई और बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

यह डॉक्टर शामिल

एम्स के फॉरेंसिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र विदुआ, डॉ. अरनीत अरोरा और एडिशनल प्रोफेसर पैथोलॉजी डॉ. अश्वनी टंडन सहित दो जूनियर रिसर्च फैलो बीते एक साल से इस विषय पर रिसर्च कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / 60 डेड बॉडी पर किया गया Resarch ! मौत के 18 घंटे बाद तक शरीर में जीवित रहते हैं ‘स्पर्म’

ट्रेंडिंग वीडियो