MUST READ: कोरोना के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, शताब्दी, दुरंतो, राजधानी सहित कैंसिल की गई 28 ट्रेनें
इन ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे
सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गाड़ी संख्या 01329 पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 11, 13, 15, 18 एवं 20 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। यह भोपाल स्टेशन पर ठहरेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01330 गोरखपुर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 13, 15, 17, 20 एवं 22 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। इस गाड़ी में एक एयर कंडीशन सेकंड क्लास, 4 एयर कंडीशन तृतीय श्रेणी, 11 स्लीपर, 4 जनरल, दो एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे।
जानिए क्या रहेगी कोचो की स्थिति
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 12, 14, 16, 17 एवं 19 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। वापसी में गाड़ी संख्या 01360 गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को 14, 16, 18, 19 एवं 21 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। इस गाड़ी में भी एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, छह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 स्लीपर, 5 जनरल, दो एसएलआर सहित कुल 24 डिब्बे लगाए जाएंगे।