एमएसपी बढ़ाने संबंधी पत्र को प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव एम. सेल्वेंद्रन ने फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि भ्रामक समाचार फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Soyabean MSP Fake Letter Viral News शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कृषि विभाग का एक पत्र वायरल हो गया जिसमें सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 5789 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने का जिक्र है। हालांकि सरकार ने तुरंत इस पत्र को फर्जी बताते हुए भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
भोपाल•Sep 13, 2024 / 08:56 pm•
deepak deewan
Soyabean MSP Fake Letter Viral News
Hindi News / Bhopal / सोयाबीन के भाव में 900 रुपए की बढ़ोत्तरी! 5789 रुपए वाले पत्र को सरकार ने बताया फर्जी