ये भी पढें – गणतंत्र दिवस की परेड में एमपी दिखाएगा अपना गौरव, जानिए कैसी होगी झांकी संस्थान बंद
परीक्षा के दौर में कोचिंग इंस्टीट्यूट(FIITJEE Bhopal) ने स्टूडेंट के सामने आफत खड़ी हो गई। संस्थान बंद हो गया। अभिभावकों के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह तक कक्षाएं जारी थीं। इसके बाद संस्थान ने मैसेज भेजकर ऑनलाइन क्लास का आश्वासन दिया। लेकिन जब पेरेंट्स कोचिंग पहुंचे, तो पता चला कि सभी शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढें – GG Flyover : आज से ऑफिस जाने वालों को सुविधा, डायवर्ट रहेगा यातायात स्कूल स्तर पर कोचिंग
कोचिंग(FIITJEE Bhopal) इंस्टीट्यूट परीक्षा तैयारी के लिए कई प्रोग्राम चला रहा है। अभिभावक अखिलेश अग्रवाल के मुताबिक, फिटजी के इंटीग्रेटेड कोर्स में स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था। दिसंबर के पहले सप्ताह में जानकारी मिली कि फिटजी कोचिंग बंद हो गई है। इस घटना से लगभग करीब 600 अभिभावकों के पैसे फंस गए हैं।