scriptस्मार्ट सिटी का खजाना खाली, प्रोजेक्ट ठप, सीई के तबादले पर मंत्री-अफसरों में रार | smart city bhopal news | Patrika News
भोपाल

स्मार्ट सिटी का खजाना खाली, प्रोजेक्ट ठप, सीई के तबादले पर मंत्री-अफसरों में रार

पिछली सरकार ने जो कामकाज का सिस्टम बनाया, मौजूदा को है उस पर आपत्ति

भोपालApr 14, 2019 / 12:52 am

manish kushwah

patrika

स्मार्ट सिटी का खजाना खाली, प्रोजेक्ट ठप, सीई के तबादले पर मंत्री-अफसरों में रार

भोपाल. स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट को लेकर मंत्री और अफसरों में अनबन बढ़ती जा रही है। आरोप है कि स्मार्ट सिटी का खजाना फिजूलखर्ची के चलते खाली होता जा रहा है। हाल ही में एक कंपनी के 1.5 करोड़ का चेक बाउंस पर मामले ने तूल पकड़ा। पूर्व सरकार में मंजूर भुगतान प्रस्ताव पर पहली आपत्ति मंत्री पीसी शर्मा ने उठाई थी। उनके मुताबिक बगैर काम चालू किए करोड़ों का भुगतान क्यों किया? नगरीय प्रशासन मंत्री ने चीफ इंजीनियर(सीई) रामजी अवस्थी की सेवाएं मूल विभाग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को वापस करने कह दिया था। एएआई ने अवस्थी का तबादला असम किया है, लेकिन सीईओ संजय कुमार उन्हें रिलीव नहीं कर रहे। एएआई को पत्र लिखकर अवस्थी को भोपाल में ही पदस्थ रखने की अनुशंसा की है।
प्रोजेक्ट जो पड़े हैं अधूर, बढ़ रही है लागत
रिडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट- एरिया बेस्ड डवलपमेंट के तहत टीटी नगर की 333 एकड़ जमीन को स्मार्ट हब बनाना बाकी है। हाउसिंग प्रोजेक्ट भी प्लान में शामिल हैं।
स्मार्ट रोड- पॉलीटेक्निक चौराहे से डिपो चौराहे तक स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट लोगों की शिफ्टिंग नहीं होने से अटका है।
स्मार्ट पोल्स- शहर में एरिक्सन कंपनी 800 में से महज 100 स्मार्ट पोल ही लगा सकी है। जितने लगे हैं वो भी पूरी तरह ऑपरेटेड नहीं है।
हैरीटेज कन्जर्वेंशन- पुरानी इमारतों को दर्शनीय बनाने के लिए सदर मंजिल प्रोजेक्ट पर तीन साल से काम जारी है। पहला फेज पूरा होने का दावा किया गया है, लेकिन इमारत का ज्यादातर भाग पिछली बारिश के बाद गिरने लगा है।
बुलेवार्ड स्ट्रीट- ये रोड प्लेटिनम प्लाजा से जवाहर चौक तक बननी है। बुलेवार्ड स्ट्रीट नाम से संचालित इस प्रोजेक्ट में अंडरग्राउंड वायरिंग, सर्विस डक्ट, अंडरपास जैसी सुविधाएं देने का दावा है।
अर्बन टेक्टिकल प्लेस मेकिंग- बोर्ड ऑफिस से ज्योति टॉकीज मार्ग के बीच इंटरसिटी बस टर्मिनल बनना है। यहां लोगों के लिए आधुनिक बस अड्डे जैसी सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
ग्रीन-ब्लू मास्टर प्लान- हरियाली सहेजने ग्रीन और जल स्रोतों को संरक्षित करने ग्रीन और ब्लू मास्टर प्लान बनाने का काम जारी है।
आर्च ब्रिज- छोटे तालाब पर कमलापति पार्क से गिन्नौरी को जोडऩे वाले प्रदेश के पहले आर्च ब्रिज का काम अभी खत्म नहीं हुआ है। लगातार पिछड़ रहा है।
जनता के पैसे के दुरुपयोग पर आपत्ति है। मैंने अधिकारियों से साफतौर पर कहा है कि पहले जनता से पूछें तभी काम करें। बगैर जमीन खाली कराए टीटी नगर विकसित करने वाली कंपनी को करोड़ों रुपए का भुगतान फिजूलखर्ची है।
पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री एवं स्थानीय विधायक

क्यूब के टेंडर में एडवांस पेमेंट की शर्त है, इसलिए 15 करोड़ रुपए जारी किए। किसका चेक बाउंस हुआ, मुझे नहीं पता। रामजी अवस्थी को रोकना जरूरी है, क्योंकि मैं चुनाव ड्यूटी पर जा रहा हूं। हम सभी प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।
संजय कुमार, सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी

Hindi News / Bhopal / स्मार्ट सिटी का खजाना खाली, प्रोजेक्ट ठप, सीई के तबादले पर मंत्री-अफसरों में रार

ट्रेंडिंग वीडियो